यूनुस खान ने सीधे सम्पर्क से जानी ग्रामीणों की समस्याएं

yunus khanश्रीगंगानगर। सार्वजनिक निर्माण मंत्राी श्री यूनुस खान ने बीकानेर संभाग में ‘सरकार आपके द्वार अभियान‘ के अन्तर्गत शुक्रवार को श्रीगंगानगर जिले की रायसिंहनगर पंचायत समिति की करीब दो दर्जन ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों से सीधा सम्पर्क कर उनकी समस्याओं एवं आकांक्षाओं की जानकारी ली एवं कई समस्याओं का हाथो-हाथ निस्तारण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत लिखमेवाला में 82 आरबी तक करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क के निर्माण की मौके पर ही घोषणा की एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों में बिजली, पानी, राजस्व, डिग्गी सफाई, सड़क एवं राजकीय जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित कई समस्याओं के निस्तारण बाबत अधिकारियों को निर्देशित किया।
सानिवि मंत्राी ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य लोगों द्वारा टेक्स के रूप में चुकाए गए पैसे से ही होते हैं, इसलिए सरकार के साथ ग्रामीणों की भी जिम्मेदारी है, कि वे न केवल निर्माण कार्य होते समय उस पर नजर रखें बल्कि निर्माण कार्य होने के बाद भी उसे अपना समझकर उसके सही रखरखाव में भागीदारी निभाएं। लिखमेवाला ग्राम पंचायत में बिश्नोई समाज के मोहल्ले में अवैध शराब के ठेके के कारण परेशानी, पम्पकर्मियों की लापरवाही से पेयजल की अनियमित आपूर्ति, कम पानी मिलने से सिंचाई में समस्या, नहर में प्रदूषण की समस्या, बिजली के वोल्टेज कम होने जैसी कई समस्याएं ग्रामीणों ने सानिवि मंत्राी के समक्ष रखीं, जिन पर उन्होंने नियमानुसार कार्यवाही का भरोसा दिलाया। उन्होनंे नशे को सामाजिक बुराई बताते हुए ग्रामीणों को इससे सदैव दूर रहने को कहा। श्री खान ने बिशनपुरा 30 पीएसए ‘लूणेवाला’ में नरेगा कार्यों के संधारित रजिस्टर की जांच की एवं इंदिरा आवास योजना एवं अन्य कार्याें बाबत जानकारी की। सावंतसर पंचायत समिति में ग्रामीणों द्वारा पेयजल की गंभीर समस्या बाबत सानिवि मंत्राी को बताया गया कि दूसरी ग्राम पंचायत से पानी की अपूर्ति होने के कारण पानी की समस्या बनी रहती है। ग्रामीणो ने पीएचईडी को इसे सौंपने की मांग की। सानिवि मंत्राी ने ग्राम 32पीएस में डिग्गी में दूषित पेयजल, विद्यालय के शौचालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया एवं 24 घंटे में शौचालय साफ करवाने के निर्देश दिए। साथ ही डिग्गी में जलापूर्ति स्थल पर फिल्टर की व्यवस्था के लिए पीएचईडी अधिकारियों को निर्देशित किया।
खाटां के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीणों द्वारा सानिवि मंत्राी को बताया गया कि खांटा 1974 के सर्वें के बाद से ही सिंचाई सुविधा से जुड़ने का इंतजार कर रहा है जबकि इसके साथ सर्वे में शामिल लक्खा एवं इसके आसपास के गांवों को भी सिंचित किया जा चुका है। सानिवि मंत्राी ने यहां उप स्वास्थ्य केन्द्र खांटा का भी निरीक्षण किया एवं संधारित रजिस्टर की जांच की। उन्होंने समेजा 15 पीटीडीए, 43 पीएस, 41 पीएस, 66 आरबी, 7 पीएस, 16 पीएस, 3 एमके, 13 टी.के, झोटावाली, 5टीके, 11 टीके आदि कई गांवों का दौरा किया, जहां ग्रामीणों ने उन्हें अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया एवं सानिवि मंत्राी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री डी.बी.गुप्ता ने ग्रामीणों को बताया कि अनूपगढ़ से रायसिंहनगर के बीच स्थित ग्रेफ की 30 किलोमीटर की खराब सड़क के लिए मंत्रालय से बात हो चुकी है और विभाग एक वर्ष के भीतर इसे पूरा करवाने का प्रयास करेगा। सानिवि मंत्राी के साथ रायसिंहनगर की विधायक श्रीमती सोनादेवी बावरी, रायसिंहनगर पंचायत समिति के प्रधान एवं पूर्व विधायक श्री लालचंद, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इन ग्राम पंचायतों का दौरा किया।

किसानों की समस्या के निस्तारण के लिए
श्रीगंगानगर। सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री यूनुस खान को जब भारत-पाक सीमा क्षेत्रा के गांवों के लोगों द्वारा सीमा पर स्थित खेतों की देखभाल एवं सिंचाई आदि करने जाने में सीमा सुरक्षा बलों द्वारा रोके जाने की बात बताई गई, तो वे स्वयं इस मामले को हल करने सीमा पर स्थित बीएसएफ चौकी पर पहंचे और अधिकारियों से बात कर मसले का हल कराया।
सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों द्वारा सानिवि मंत्री को बताया गया कि किसान यदि अपना पहचान पत्रा बताकर अपने खेतों में काम करने या पानी देने जाना चाहे, तो इसमें कोई आपत्ति नहीं है। श्री खान ने सीमा सुरक्षा बल के जवान जिन परिस्थितियों में दिन-रात सीमा की चौकसी में मुस्तैद हैं इसकी प्रशंसा करते हुए स्वयं वॉच टावर से सीमा का अवलोकन भी किया।

आमजन की समस्याएं सुनी
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत् तीन मंत्राीगणों ने शुक्रवार को पंचायत समिति अनूपगढ़, रायसिंहनगर एवं श्रीगंगानगर क्षेत्रा की विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया एवं आमजन की समस्याएं सुनी।
जिला कलक्टर श्री आर.एस. जाखड़ ने बताया कि 21 जून को कृषि मंत्राी श्री प्रभुलाल सैनी पंचायत समिति गंगानगर क्षेत्रा की विभिन्न ग्राम पंचायतों, सार्वजनिक निर्माण मंत्राी श्री युनुस खान पंचायत समिति पदमपुर के विभिन्न गांवों में एवं शिक्षा मंत्राी श्री कालीचरण सराफ अनूपगढ़ पंचायत समिति क्षेत्रा के विभिन्न गांवों में दौरा कर आमजन की समस्याएं सुनेंगें एवं कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
-मोहन थानवी

error: Content is protected !!