अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के अजमेर एवं झुंझुनूं सर्किल के अधिकारियों की समीक्षा बैठक आगामी 27 जून शुक्रवार को प्रात: 11.00 बज़े डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक श्री बी. राणावत की अध्यक्षता में निगम के पंचशील स्थित मु यालय भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में होगी।
क पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा ने बताया कि बैठक में वर्ष 2013-14 के कार्यो की समीक्षा, ईयूडीआर और एलआर एक्ट, उपखण्डवार बकाया वसूली, पीएचडी कनेक्शन, ग्रामीण एवं औद्योगिक क्षेत्रों के टी एण्ड डी लोसेज, विद्युत चौपालों, फीडऱ रखरखाव, राजीव गंाधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
निगम द्वारा 20 हजार 725 उपभोक्ताओं को प्रथम बिल जारी
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने चालू वित्तीय वर्ष में अप्रेल माह के दौरान 20 हजार 725 विद्युत उपभोक्ताओं को कनेक्शन पश्चात् प्रथम बिल जारी किए गए है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री बी. राणावत ने बताया कि निगम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में गत् वित्तीय वर्ष के बकाया सहित अप्रेल माह में कुल 20 हजार 725 प्रथम विद्युत बिल उपभोक्ताओं को जारी किए गये हैं।
उन्होंने बताया कि जारी किए गये प्रथम विद्युत बिलों में चितौडग़ढ़ में 6 हजार 108 बिल है जबकि सीकर में 2 हजार 572, नागौर में 2 हजार 442, उदयपुर सर्किल में एक हजार 871, झुंझुनूं में एक हजार 730, अजमेर जिला सर्किल में एक हजार 459, भीलवाड़ा में एक हजार 216, राजसमन्द में 951, अजमेर शहर में 761, बांसवाड़ा में 719, प्रतापगढ़ सर्किल में 511 तथा डूंगरपुर में 385 उपभोक्ताओं को प्रथम विद्युत बिल जारी किए गये है।