चन्दबरदाई खेल स्टेडियम की सुविधाओं में और विस्तार कर इसे आम नागरिकों से जोड़ा जाएगा – देथा

अजमेर। जिला कलक्टर एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री भवानी सिंह देथा ने तारागढ़ की तलहटी में स्थित चन्दबरदाई खेल स्टेडियम में मूलभूत सुविधाओं का और विस्तार तथा विकास कर इसे सभी स्तर के खिलाडिय़ों तथा आम नागरिकों से जोडऩे पर जोर देते हुए यहां स्थित हॉकी एस्टोटर्फ मैदान में हॉकी के सभी खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देकर अच्छे खिलाड़ी तैयार करने की आवश्यकता बताई है।
श्री देथा ने कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में प्राधिकरण के चन्दबरदाई खेल स्टेडियम एवं यहां उपलब्ध सुविधाओं तथा हॉकी एस्टोटर्फ मैदान के बारे में विस्तार से चर्चा की और खेल अधिकारी सहित प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एस्टोटर्फ मैदान पर हॉकी के अधिक से अधिक खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करें जिससे यहां अच्छे खिलाड़ी तैयार हों सके। वर्तमान में यहां मात्र 75 खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं जिन्हें भारतीय खेल प्राधिकरण एवं राज्य क्रीड़ा परिषद के प्रशिक्षक प्रशिक्षण दें रहे हंै।
जिला कलक्टर ने अपनी और से रेल्वे, सीआरपीएफ, पुलिस, जीआरपी, हाडारानी बटालियन, पीटीएस किशनगढ़ के अधिकारियों व कमाण्डेंट के साथ-साथ सरकारी व गैरसरकारी कॉलेज एवं स्कूल को आज ही पत्र भेजकर एस्टोटर्फ मैदान पर प्रात: 5.30 से 10 एवं सांयकाल 4.30 से 7.30 बजे तक प्रशिक्षण दिलाने हेतु खिलाडिय़ों को भेजने को कहा है।
एडीए के अध्यक्ष ने बैठक में प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हॉकी एस्टोटर्फ मैदान के नियमित निरीक्षण व इसकी मरम्मत पूर्व में किए गए अनुबंध के आधार पर करवांए। उन्होंने मैदान के चारों और फ्लर्ड लाईट लगाने, बास्टकेटबॉल कोर्ट को ठीक कराने, चन्दबरदाई खेल स्टेडियम के अन्दर सड़कों के दोनों और वृक्षारोपण कराने के भी निर्देश दिए।