बीकानेर। सामाजिक न्याय एवं सामाजिक अधिकारिता राज्य मंत्राी डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने शुक्रवार को डूंगरगढ नगर पालिका परिसर में लोगों की पानी, बिजली, सफाई, रोडलाइट, पट्टे जारी करने आदि समस्याओं को सुना और उनके समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए।
डॉ.चतुर्वेदी को लोगों ने बताया कि वर्ष1998 में 2400 आवासीय पट्टे जारी करने के लिए आवेदन किया था उनमें से अब तक 1200 लोगों को ही पट्टे जारी किए गए हैं। इस पर डॉ चतुर्वेेदी ने नगरपालिका के अधीशाषी अधिकारी को लम्बित पट्टे पत्रावलियों की आवश्यम पूर्ति करवाकर जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करें, जनसमस्याओं के निराकरण में किसी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जन सुनवाई के दौरान श्रीडूंगरगढ़ लोगों व जन प्रतिनिधियों ने कस्बे की नगर पालिका को द्वितीय श्रेणी में क्रमोन्नत करने एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खुलवाने की मांग की, जिस पर राज्यमंत्राी ने राज्य सरकार स्तर पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ.मंजीत सिंह, सांसद अर्जुन राम मेघवाल, विधायक किशनाराम नाई व अन्य जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
-मोहन थानवी