अजमेर। राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा अजमेर जिले में माह फरवरी एवं मार्च 2014 के लिए लेवी चीनी का आवंटन किया गया है। जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश कुमार सिंधी ने बताया कि फरवरी के लिए 182.5 एवं मार्च के लिए भी 182.5 मेट्रिक टन लेवी चीनी का आवंटन किया गया है। सभी खाद्यान्न थोक विक्रेताओं एवं परिवहन कर्ताओं को इस संबंध में चीनी के उठाव के लिए निर्देश जारी कर दिए गए है।