कड़ी धूप, उमस और गर्मी में लोगों के बीच पहुंचे ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री गजेंद्र सिंह खिंवसर ने राजगढ पंचायत समिति के 16 गांवों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं, त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों से कहा
gajendra-singh-khimsarचूरू। उर्जा मंत्री गजेंद्र ंिसह खिंवसर ने मंगलवार को जिले की राजगढ पंचायत समिति के 16 गांवों में कड़ी धूप, उमस व गर्मी के बीच जाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा उनके त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अभियंताओ-अधिकारियों को निर्देश दिए।
उर्जा मंत्री ने इस दौरान पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, अंडरब्रिज से जुड़ी विभिन्न समस्याएं सुनते हुए ग्रामीणों से कहा कि सरकार आपके द्वार पर आई है तथा निकटता से मौके पर समस्याओं को जानकर इनका सुव्यवस्थित फोलोअप सिस्टम के साथ योजनाबद्घ रूप से समाधान किया जाएगा। अभी छह दिनों तक संभाग के विभिन्न सुदूर गांवों तक रूबरू हो माइक्रो-ऑब्जर्व करके समस्या की गहराई तक पहुंचा जा रहा है, ताकि इसका निदान भी माइक्रो-प्लान के साथ किया जा सके। अगले छह दिनों में चार दिन तक राज्य सरकार आपके द्वार तक पहुंचेगी तथा अंतिम दो दिनों में निष्कर्ष तक पहुुंचने के लिए मंथन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के प्रयासों से आज प्रदेश के गांवों में गांवों तक 22 घंटे से अधिक बिजली पहुंच रही है तथा अगले कुछ माह में हम इसे 24 घंटे तक उपलब्ध कराने की व्यवस्था करेंगे। वर्तमान में तंत्र व्यवस्था को तेजी से सुधारा जा रहा है। यह भी उल्लेखनीय है कि पड़ौसी राज्यों से हमारी विद्युत की स्थिति बहुत बेहतर है। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति व्यवस्था में भी उपलब्धता से ज्यादा इसके तंत्र को मजबूत करने की जरूरत है। हम इसीलिए मौके पर जाकर देख रहे हैं ताकि तंत्र को पूरी तरह मजबूत करने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि बिजली सुविधा से वंचित ढाणियों का विद्युतीकरण किया जाएगा। पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां ने इस दौरान मंत्री को राजगढ क्षेत्र की स्थिति और समस्याओं से अवगत कराया और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि केंद्र व राज्य की संवेदनशील सरकार गांवों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने बताया कि रेल लाइन पर अंडरब्रिज नहीं होने के कारण ग्रामीणों, खासकर किसानों को बड़ी समस्या सामना करना पड़ता है। इस पर ऊर्जा मंत्री ने आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए सांसद से कहा कि जिन-जिन गांवों में अंडरब्रिज की जरूरत है, उनकी सूची बनाकर दे देवें। इस दौरान ऊर्जा सचिव आलोक ने भी विभिन्न समस्याओं पर अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिए। दौरे में विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता हवासिंह, एसडीएम कपूर शंकर मान, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ओपी कलवाणियां सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

ऊर्जा मंत्री सुदूर गांवों में व समस्याओं से रूबरू :
ऊर्जा मंत्री मंगलवार को अपने छठे दिन की यात्रा में गुलपुरा व पहाड़सर पहुंचे। यहां पर अंडर-ब्रिज, पशुचिकित्सालय के साथ-साथ पानी वितरण में आ रही तंत्र संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए और कहा कि इसका शीघ्र निस्तारण कर रिपोर्ट पेश करें।

सहायक अभियंता की रिपोर्ट मांगी :-
ऊर्जा मंत्री ने भगेला गांव में विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता जेडी जांगिड़ की अनियमितताओं की शिकायत पर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। इसके अलावा संबंधित गांवों में सड़क, पशु चिकित्सालय की तथा गंदे पानी की निकासी के लिए भी व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग पर उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय मामले 30 जून को कैबिनेट में रखे जाएंगे तथा शेष पर कार्यवाही के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।
-मोहन थानवी

error: Content is protected !!