नीमच जिले से बालकृष्ण सोलंकी सचिव
राजेश लक्षकार संगठन सचिव नियुक्त
नीमच : अखिल भारतीय लखेरा महासभा नई दिल्ली (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर
ओमप्रकाश वर्मा एवं राष्ट्रीय सचिव माँगेराम गुडगाँव की सहमति से म.प्र.
लखेरा-लक्षकार महासभा भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष खुशालीराम परिहार मंदसौर
ने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की । कार्यकारिणी मे 3 महिलाओ सहित 43
सदस्यो को लिया गया। कार्यकारिणी मे प्रत्येक जिले से पदाधिकारी सम्मिलित
किए गए। नीमच से 2,मंदसौर से 4,रतलाम से 2,और उज्जैन से 6 पदाधिकारी
बनाये गए। कार्यकारिणी मे श्यामाचरण लखेरा भिँण्ड को
संरक्षक,लक्ष्मीनारायण लखेरा छतरपुर को महामंत्री और रामप्रकाश लखेरा
दतिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान उज्जैन
एवं भेरूलाल चौहान इन्दौर, उपाध्यक्ष हरिशंकर लखेरा बीना,बंसतीलाल लखेरा
भोपाल,चन्द्रभान लखेरा नरसिंहपुर,मुन्नालाल लखेरा पन्ना,राजेन्द्र
लक्षकार ग्वालियर जगदीश बागडी नसरूल्लागंज,उदयसिँह चौहान महिदपुर,बंशीलाल
बागडी रतलाम,विजय केथुनिया इंदौर, और शिवनारायण बागडी राजगढ़ को बनाया
गया। प्रदेश सचिव डाँ. रामवीर लक्षकार भिण्ड,बालकृष्ण सोलंकी
नीमच,भगवानदास लखेरा सागर,रोहीणीप्रसाद लखेरा मण्डला,राजकुमार लखेरा
रीवा,मुरारीलाल लक्षकार ग्वालियर,रमेशचंद्र परिहार मंदसौर, श्यामसुंदर
लखेरा भोपाल, माँगीलाल परिहार उज्जैन को नियुक्त किया गया। संगठन सचिव पद
पर ओमप्रकाश चौहान रतलाम,प्रेमनारायण लखेरा टिकमगढ़,ओमप्रकाश लखेरा
ग्वालियर,राजेश लक्षकार (जीरन)नीमच,सुरेश बागडी उज्जैन, एड.रविशंकर लखेरा
विदिशा,इंजी.अनिल लखेरा जबलपुर,मोहनलाल लखेरा सतना,को नियुक्त किया गया।
प्रचार सचिव कन्हैयालाल लक्षकार शिवपुरी,कृष्णलाल केथुनिया उज्जैन,कानूनी
सलाहकार एड॰यशवंत बागडी बड़नगर,एड॰सुनील बागडी इंदौर,एड॰श्याम टैंटवाल
मंदसौर,युवा संगठन सचिव दिलीप चौहान इंदौर,अर्पित
केथुनिया(पिपलिया)मंदसौर,विनोद केथुनिया इंदौर को बनाया गया। महिला सचिव
श्रीमती मिथिलेश लखेरा विदिशा, श्रीमती ममता सोलंकी मंदसौर और श्रीमती
तारा लक्षकार ग्वालियर को चुना गया। प्रदेश अध्यक्ष खुशालीराम परिहार ने
प्रेस को जारी वक्तव्य मे बताया की पदाधिकारियो की घोषणा के साथ ही
नियुक्ति पत्र एवं परिचय पत्र जारी कर दिए गए है। लखेरा समाज के
राष्ट्रीय आयोजन चेनामाता कुशलामाता जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 4
जुलाई को भजनेरी राज॰ मे होने जा रहा है,जिसमे सभी प्रदेशो के पदाधिकारी
एवं समाज बंधु उपस्थित रहेँगे। म॰प्र॰लखेरा लक्षकार महासभा, अखिल भारतीय
लखेरा महासभा नई दिल्ली(रजि.) की प्रादेशिक इकाई है। जिसके प्रदेश
अध्यक्षो की घोषणा विगत माह चित्रकुट मे आयोजित राष्ट्रीय बैठक मे की गई
थी। Santosh Gangele
