अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने आगामी 28 जून को होने वाले जिला परिषद सदस्य के उप चुनाव के लिए कार्मिक तैनात किए है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला परिषद सदस्य के लिए वार्ड संख्या एक व 19 में 28 जून को मतदान होगा। मतगणना 30 जून को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजीव गांधी भवन सिविल लाईन्स जवाहर स्कूल के सामने होगी। इसके लिए कार्मिकों को तैनात किया गया है।