ग्राम पंचायतों को नगर पालिका बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं

Vasundhara Rajeजयपुर। राज्य सरकार ने घड़साना समेत चार ग्राम पंचायतों को नगर पालिका बनाने के संबंध में प्रकाशित समाचार पर स्पष्ट किया है कि ऐसा कोई प्रस्ताव फिलहाल किसी भी स्तर पर नहीं है।
उल्लेखनीय है कि बीकानेर की खाजूवाला, लूणकरणसर, नापासर और श्रीगंगानगर जिले की घड़साना ग्राम पंचायत को राज्य सरकार द्वारा नगर पालिका बनाने संबंधी समाचार बुधवार को प्रकाशित हुआ था।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में प्रकाशित समाचार निराधार और तथ्यों से परे है।

जीएलआर को नहर से कनेक्ट करने का समाचार तथ्यों से परे
जयपुर। राज्य सरकार ने अनकनेक्टेड जीएलआर को नहर से पाईप लाइन के जरिये कनेक्ट किये जाने के संबंध में प्रकाशित समाचार को तथ्यों से परे बताया है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बीकानेर जिले में अनकनेक्टेड जीएलआर को नहर से पाईप लाइन के जरिये कनेक्ट करने की बात अपनी जनसुनवाई के दौरान नहीं कही। मुख्यमंत्री ने नहरों की सफाई कराकर उसमें जमी सिल्ट निकालने की बात कही, ताकि टेल पर बैठे किसानों को पूरा पानी मिल सके।

मोहन थानवी

error: Content is protected !!