सुपर क्रिटिकल प्रोजेक्ट यूनिट की धीमी गति पर जताई नाराजगी

03सूरतगढ़। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए सूरतगढ़ में भेल द्वारा स्थापित किये जा रहे 660 मेगावाट के दो सुपर क्रिटिकल प्रोजेक्ट यूनिट (7 व 8) की त्वरित व समयबद्ध क्रियान्विति के लिए एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट के इरेक्टर्स हॉस्टल में मंगलवार को आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में ठभ्म्स् के अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक श्री बी. प्रसाद राव और कार्यकारी निदेशकों के अलावा अन्य उच्च स्तरीय अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सीएस राजन, जयपुर विद्युत उत्पादन निगम लि. के अध्यक्ष श्री एनएल माथुर भी उपस्थित थे।
इस बैठक में मुख्यमंत्री ने उक्त परियोजना की धीमी प्रगति पर गहरी चिंता व नाराजगी जताई और यह भी स्पष्ट किया कि ठभ्म्स् या किसी भी कम्पनी को यह रियायत नहीं दी जा सकती कि वो विद्युत आपूर्ति में विलम्ब कर प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात या खिलवाड़ करे। उन्होंने 24ग7 घरेलू तथा 6-8 घंटे तक कृषि बिजली उपलब्ध कराने की राज्य सरकार की प्राथमिकता को दोहराते हुए यह साफतौर पर कहा कि इस आश्वासन की क्रियान्विति के लिए समयबद्ध विद्युत उत्पादन अति आवश्यक है।
बैठक में उपस्थित ठभ्म्स् के अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री की भावनाओं के अनुरूप परियोजना की समयबद्ध क्रियान्विति का विश्वास दिलाया गया।

मोहन थानवी

error: Content is protected !!