दिग्दर्शिका किशनगढ़ जैन समाज का आईना-पाटनी

किशनगढ़ जैन दिग्दर्शिका-२०१४ का विमोचन समारोह

आर.के. मार्बल ग्रुप के डायरेक्टर विमल पाटनी पुस्तक का विमोचन करते हुए साथ में है दिग्दर्शिका प्रकाशक व संपादक विकास छाबड़ा एवं मण्डल के सदस्यगण।
आर.के. मार्बल ग्रुप के डायरेक्टर विमल पाटनी पुस्तक का विमोचन करते हुए साथ में है दिग्दर्शिका प्रकाशक व संपादक विकास छाबड़ा एवं मण्डल के सदस्यगण।

मदनगंज-किशनगढ़। ज्ञानोदय नवयुवक मण्डल किशनगढ़ के तत्वावधान में प्रकाशित सकल जैन समाज किशनगढ़ की बहुप्रतिक्षित किशनगढ़ जैन दिग्दर्शिका-2०१४ का आज आचार्य वर्धमानसागरजी महाराज के २५वां आचार्य पदारोहण रजत कीर्ति चारित्र महोत्सव के तहत विमोचन किया गया। पुस्तक का विमोचन आर.के. मार्बल ग्रुप के डायरेक्टर विमल पाटनी, महोत्सव समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरिता जैन, अखिल भारतीय जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मलकुमार सेठी, प्रमुख संयोजक राजकुमार दोषी, नगर परिषद् सभापति गुणमाला महेन्द्र पाटनी, समिति के संयुक्त महामंत्री अशोक कुमार बोहरा सहित समाज के गणमान्य लोगों ने किया। इस मौके पर श्री पाटनी ने कहा कि किशनगढ़ जैन दिग्दर्शिका किशनगढ़ जैन समाज का आईना साबित होगी। इसमें प्रकाशित सामग्री समाज के लोगों के लिए काफी उपायोगी साबित होगी। दिग्दर्शिका के प्रधान संपादक व प्रकाशक विकास छाबड़ा जानकारी देते हुए बताया कि पुस्तक में परिवार के सदस्य, पिता/पति का नाम, उम्र, ननिहाल गौत्र वैवाहिक स्थिति, शैक्षणिक योग्यता, निवास ऑफिस मय सम्पर्क नम्बर, गौत्र अनुसार परिवार संख्या, कुल महिला पुरूष, विवाह योग्य युवक युवतियां आदि की मुख्य रूप से जानकारी दी गई है।
पुस्तक की संक्षिप्त जानकारी
दिग्दर्शिका के संपादक मण्डल के विनोद चौधरी व गौरव पाटनी के अनुसार किशनगढ़ में जैन समाज की कुल 56 गौत्र के 906 परिवारों के ६१६१ लोग निवास करते है। जिसमें पुरूष १८०३ महिलाएं १९४२, १७६५ छोटे बच्चे, विवाह योग्य ३०९ युवतियां व ३४२ युवक है। विकास पाटनी व महेन्द्र बाकलीवाल ने बताया कि पुस्तक में महत्वपूर्ण नम्बरों की सूची, जैन समाज को अल्पसंख्य के फायदे, रेलवे समय सारणी, सम्पूर्ण भारतवर्ष के दिगम्बर जैन तीर्थ मय फोन नं., किशनगढ़ में समाधि स्थलों का विवरण, समाज के कुल ८४ गौत्र उनके वंश, निवास और कुलदेवी आदि सहित विभिन्न जानकारियां समाहित की गई है। कार्यक्रम के अन्त में मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी व मंत्री इन्दरचन्द पाटनी ने सभी का आभार जताया।

error: Content is protected !!