स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग की संभागीय प्रशासनिक परीक्षण समिति की बैठक में दिए निर्देश
अजमेर। संभागीय आयुक्त श्री आर. के. मीणा ने कहा कि विभाग ऑडिट आक्षेपों का शीघ्र निराकरण कर राजस्व की वसूली करेंगे तो कई समस्याओं का समाधान स्वतः हो जाएगा।
श्री मीणा आज संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग की संभागीय प्रशासनिक परीक्षण समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ विभागों ने लंबे समय से लंबित ऑडिट आक्षेपों का निस्तारण करते हुए महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, उनका प्रयास अन्य विभागों के लिए अनुकरणीय होगा। इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान आवासन मंडल अजमेर द्वारा नीलामी के माध्यम से 455 लाख रूपए की वसूली करने एवं नगर सुधार न्यास भीलवाडा द्वारा विभिन्न योजनाओं में आवंटित भवनों की बकाया किश्तों के 559 लाख रूपए में से 277 लाख रूपए की वसूली करने पर संतोष व्यक्त करते हुए अन्य स्वायत्तशाषी निकायों व विभागों को भी ऑडिट आक्षेपों का अगली बैठक से पूर्व निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए।
श्री मीणा ने कहा कि जिन निकायों व विभागों के ऑडिट आक्षेपों का निस्तारण बकाया है वे उनका निस्तारण करने हेतु तत्पर होकर कार्य करे एवं लक्ष्यों को अगली बैठक से पूर्व पूरा करे। उन्होंने बैठक में नगर निगम अजमेर, अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर सुधार न्यास, राजस्थान आवसन मंडल, कृषि उपज मंडी समितियों, पंचायती राज संस्थाओं के बकाया आक्षेपों एवं गबन प्रकरणों की अनुपालना की स्थिति एवं निस्तारण की समीक्षा कर निर्देश प्रदान किए। साथ ही वर्ष 1980-81 से पूर्व के बकाया आक्षेपों के संबंध में की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली एवं कार्यवाही पर चर्चा की।
संयुक्त निदेशक स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग श्री पी. आर. राजपाल ने स्वायत्तशासी संस्थाओं में जांच के प्रकरणों एवं बकाया अंकेक्षण आक्षेपों को प्रस्तुत किया। उन्होंने नगर सुधार न्यास भीलवाडा की विभिन्न आवासीय योजनाओं के रिकार्ड संधारण में कमी के आक्षेप को प्रस्तुत किया, जिस पर नगर सुधार न्यास भीलवाडा के अधिकारियों ने जानकारी दी कि आक्षेप की अनुपालना में रिकार्ड को कम्प्यूटरीकृत संधारित कर लिया गया है जिसका भौतिक सत्यापन किया जा सकता है। नगरपालिका नागौर द्वारा ऋण राशि के पुर्नभुगतान के अभाव, नगरपालिका टोंक की विभिन्न योजनाओं में बकाया लीज राशि, कृषि उपज मंडी समिति भीलवाडा द्वारा व्यापारियों से बकाया लीज राशि की वसूली समेत विभिन्न आक्षेपों पर बैठक में चर्चा की गई।
बैठक में सचिव अजमेर विकास प्राधिकरण प्रियंका जोधावत, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री महेन्द्र शर्मा, लेखाधिकारी स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग श्री झामन पारवानी, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं भीलवाडा, टोंक, नागौर के स्थानीय निकायों के अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद थे।