30 जून से पहले वृक्षारोपण की सभी तैयारीयां पूर्ण करने के निर्देश
अजमेर। राज्य सरकार की अभिनव पहल योजना के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों के राजकीय भवनों को हरा-भरा बनाने हेतु जिला कलक्टर श्री भवानीसिंह देथा ने 276 ग्राम पंचायतों में आगामी वर्षा काल में पौधे लगाने हेतु 1 करोड़ 75 लाख 45 हजार की स्वीकृतियां जारी की है।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि राज्य सरकार की अभिनव पहल योजना के तहत जिले की अंराई पंचायत समिति में 30 कार्यो पर श्रम मद में 4 लाख 52 हजार, सामग्री मद में 1 लाख 98 हजार, भिनाय पंचायत समिति में 35 कार्यो पर श्रम मद में 7 लाख 65 हजार, सामग्री मद में 1 लाख 60 हजार, केकड़ी पंचायत समिति में 31 कार्यो पर श्रम मद में 16 लाख 38 हजार, सामग्री मद में 3 लाख 97 हजार, जवाजा पंचायत समिति में 35 कार्यो पर श्रम मद में 3 लाख 40 हजार, सामग्री मद में 23 लाख 01 हजार, मसूदा पंचायत समिति में 31 कार्यो पर श्रम मद में 21 लाख 13 हजार, सामग्री मद में 3 लाख 20 हजार, पीसांगन पंचायत समिति में 45 कार्यो पर श्रम मद में 45 लाख 98 हजार, सामग्री मद में 7 लाख 62 हजार, सिलोरा पंचायत समिति में 31 कार्यो पर श्रम मद में 27 लाख 65 हजार, सामग्री मद में 1 लाख 16 हजार, श्रीनगर पंचायत समिति में 38 कार्यो पर श्रम मद में 4 लाख 95 हजार, सामग्री मद में 1 लाख 11 हजार की स्वीकृतियां जारी की गयी है। ग्राम पंचायतों में होने वाले वृक्षारोपण कार्य की मॉनिटरिंग के लिए सहायक वन संरक्षक गजेन्द्रसिंह पंवार को नोडल प्रभारी अधिकारी मनोनीत किया गया है। जिले में महानरेगा के तहत ग्राम पंचायतों के राजकीय भवनों में 51 हजार 736 वृक्षारोपण करने हेतु श्रम मद में 131 लाख 81 हजार, सामग्री मद में 43 लाख 65 हजार कुल 175 लाख 45 हजार की स्वीकृतियां जारी की गयी है। जिले के आठों विकास अधिकारियों को 30 जून तक वृक्षारोपण की सभी तैयारियों पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है।
महानरेगा योजना में कार्यरत अधिकारियों एवं कार्मिको के लागू होगी फोटो पहचान पत्र की अनिवार्यता
अजमेर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिला स्तर, पंचायत समिति स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्रतिनियुक्ति, व्यक्तिगत संविदा, सेवा प्रदाता एजेन्सी के माध्यम से कार्यरत, महानरेगा योजना से वेतन एवं मानदेय प्राप्त करने वाले अधिकारियों एवं कार्मिको को फोटो युक्त पहचान पत्र की अनिवार्यता लागू कर दी गयी है।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि महानरेगा योजनान्तर्गत वेतन एवं मानदेय प्राप्त कर रहे समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कार्मिको को गहरे नीले या नेवी ब्ल्यू रंग के फीते में फोटोयुक्त पहचान पत्र तैयार करवाये जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा महानरेगा में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए उत्तरदायित्व निर्धारण तथा कार्यकुशलता में वृद्वि करने के लिए फोटो युक्त पहचान पत्र की अनिवार्यता लागू की गयी है।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आईईसी, महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419