
अजमेर। जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने एक हादसे में गम्भीर रूप से घायल होने के बाद न्याय की गुहार लगा रहे लीडी के शिवराज जाट को बड़ी राहत प्रदान की है। शिवराज को नगद सहायता दी जाएगी। साथ ही उसे आरोपी की पेंशन से भी कटौती कर मदद करने के आदेश दिए गए हैं।
जिला कलक्टर श्री देथा ने शुक्रवार को जिला जनअभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में कई परिवादियों को राहत प्रदान की। बैठक में लम्बे समय से पीसांगन के लीडी गांव के परिवादी शिवराज जाट पुत्रा छगनलाल का प्रकरण लम्बित था। शिवराज एक दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हुआ था। मोटरयान अधिनियम न्यायालय ने शिवराज के प्रकरण में क्लेम के रूप में पांच लाख रूपये स्वीकृत किए थे। प्रार्थी शिवराज यह राशि अप्रार्थी रणजीत निवासी लीडी से लेने के लिए लम्बे समय से चक्कर काट रहा था। श्री देथा ने इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए हाल ही हुई एक नीलामी की राशि शिवराज को दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शीघ्र यह राशि पीड़ित को सौंप दी जाए।
बैठक में आए शिक्षिका मीरा वरियानी के प्रकरण में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर को निर्देश दिए गए कि एक सप्ताह में स्कूल प्रबंधन से बातचीत कर मसले का हल निकालें। मसूदा के निचला चौरसिया की रहने वाली श्रीमती कमला रावत एवं सवाईपुरा भिनाय के दीपक बैरवा के प्रकरण प्रशासन द्वारा समुचित कार्यवाही कर दिए जाने के कारण समाप्त कर दिए गए।
शिक्षा विभाग के शिक्षक स्वर्गीय गोपाल शक्तावत की पत्नी मधुकंवर द्वारा पंेशन परिलाभ एवं अन्य परिलाभ दिलाए जाने के परिवाद को भी श्री देथा ने गम्भीरता से लिया। उन्होंने शिक्षा, जीपीएफ एवं संबंधित अधिकारियों को बैठक में बुलवाया और निर्देश दिए कि उन्हें समस्त लाभ शीघ्र दिलवाए जाए। श्रीमती शक्तावत को प्रोविजनल पेंशन भी तुरन्त शुरू करने के निर्देश दिए गए।
क्षेत्राीय शिक्षा संस्थान के मृत कर्मचारी श्री सत्यनारायण शर्मा के पुत्रा राजेश कुमार शर्मा को अनुकम्पात्मक नियुक्ति नहीं दिए जाने के प्रकरण को भी जिला कलक्टर ने गम्भीरता से लिया। श्री देथा ने बैठक में क्षेत्राीय शिक्षा संस्थान के प्राचार्य या अन्य अधिकारियों की अनुपस्थिति पर भी नाराजगी जताई। संस्थान के अधिकारियों को अगली बैठक में बुलाया गया।
विजयनगर के जालिया द्वितीय के रहने वाले सत्यनारायण पुत्रा भैरूलाल के परिवाद पर संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने तथा दोषियों के खिलाफ प्रकरण तैयार कर सक्षम स्तर पर भिजवाने के निर्देश दिए गए। जालिया द्वितीय के ही श्यामसुन्दर शर्मा के प्रकरण पर श्री देथा ने सरकारी भूमि पर काबिज दोनों पक्षों के अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी किए।
जतीपुरा सरवाड के ओमप्रकाश एवं अन्य ग्रामीण के परिवाद पर अधिकारियों को उचित कार्यवाही एवं दोषी कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह विजयनगर के गोपाललाल, भिनाय जेतपुरा के हीरापुरी, जालिया द्वितीय के भंवरलाल, राजगढ़ के भागचन्द, नून्दरीमालदेव ब्यावर के कानाराम गुर्जर एवं रूपनगढ़ के ओमप्रकाश लखारा आदि के प्रकरणों में भी प्रशासन के अधिकारियों को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।