अजमेर। अजमेर जिले के जिला परिषद के वार्ड एक व 19 सहित ग्राम पंचायत सराना व देराठू के वार्ड पंच पदों के लिए कल मतदान होगा। मतदान प्रातः 8 से शाम 5 बजे तक होगा। इन सभी निर्वाचित क्षेत्रों में कल सार्वजनिक अवकाश रहेगा। आज शुक्रवार को 19 वार्ड पंच निर्विरोध चुन लिए गए जबकि छोटा लाम्बा के वार्ड पंच चुनाव में एक उम्मीदवार द्वारा भरा एक नामांकन पत्रा भी खारिज हो गया।
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार कल 28 जून को प्रातः 7 से शाम 5 बजे तक जिला परिषद के वार्ड संख्या एक एवं 19 में मतदान होगा। इसके अतिरिक्त सराना एवं देराठू के दो वार्डों के वार्ड पंच के लिए कल उप चुनाव होगा।
जिला परिषद के वार्ड संख्या एक में पीसांगन पंचायत समिति के भगवानपुरा, पिचौलिया, कडैल, खोरी, देवनगर, नांद, गनाहेडा एवं तिलोरा तथा वार्ड संख्या 19 में केकड़ी पंचायत समिति के पारा, सदारा, मेहरूकला, कुशायता, सावर, चितीवास, घटियाली, कालेडा कंवर जी एवं गिरवरपुरा ग्राम पंचायतों में कल 28 जून को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
उन्होंने बताया कि वार्ड पंच चुनाव में किशनगढ़ पंचायत समिति की सलेमाबाद ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5, श्रीनगर पंचायत समिति की अरडका ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9, कायमपुरा के वार्ड संख्या 4, फारकिया के वार्ड संख्या 9, कानपुरा के वार्ड संख्या 6, साम्परोदा के वार्ड 4, भटियानी के 2, दांतडा के एक, भगवानपुरा के 6, खोरी के वार्ड संख्या 5, केकड़ी पंचायत समिति की आलोली ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 3, कासीर के वार्ड संख्या 10, जवाजा पंचायत समिति की नून्दरी मालदेव ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 6, जवाजा के वार्ड संख्या 2, बामनहेडा के वार्ड संख्या 7, बडाखेडा के वार्ड संख्या 4, मसूदा पंचायत समिति की नन्दवाडा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 व 7 तथा मायला के वार्ड संख्या 2 में वार्ड पंच निर्विरोध चुन लिए गए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ के अनुसार नगर पालिका पुष्कर से पृथक किए गए राजस्व ग्राम नेडलिया व कानस जो कि ग्राम पंचायत देवनगर में सम्मिलित है। जिला परिषद संख्या एक के कल 28 जून को होने वाले उप चुनाव में इन ग्रामों के मतदाताओं के लिए राजकीय माध्यमिक स्कूल देवनगर में दो मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है जहां ये मतदाता कल अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।