रिक्त चार वार्ड पंच पद हेतु सभी र्नििर्वरोध निर्वाचित

beawar samacharब्यावर। जवाजा पंचायत समिति क्षेत्रा की जवाजा, बड़ाखेड़ा, नून्द्री मालदेव एवं बामनहेड़ा ग्राम पंचायत में रिक्त एक-एक वार्ड पंच हेतु कराये गए उप चुनाव में सभी जगह प्रत्याशी निर्विरोध वार्ड पंच चुन लिये गए हैं।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ब्यावर भगवती प्रसाद ने बताया कि ग्राम पंचायत बामनहेड़ा के वार्ड नं.7 में श्रीमती कान्ता देवी पत्नी फतेहसिंह रावत (नि. बामनहेड़ा) , ग्राम पंचायत बड़ाखेड़ा के वार्ड नं.4 में श्रीमती सुशीला देवी पत्नी किशोर सिंह रावत (नि. अरनाली), ग्राम पंचायत जवाजा के वार्ड नं.2 में श्रीमती गीता देवी पत्नी चैन सिंह रावत (नि. जवाजा) तथा ग्राम पंचायत नून्द्री मालदेव के वार्ड नं.6 में लक्ष्मण पुत्रा कृष्णा गूजर ( नि. शिवनाथपुरा ) को निर्विरोध रूपसे चुन लिया गया है।

छावनी फीडर क्षेत्रा में शनिवार को 5 घण्टा विद्युत बाधित
ब्यावर। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा वर्षापूर्व ग्रीष्म ़ऋतु के मध्यनज़र चल रहे अत्यावश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य के तहत 28 जून शनिवार को 11 के.वी.छावनी फीडर क्षेत्रा से जुड़े क्षेत्रों में प्रातः 7 से दोपहर 12 बजे तक पांच घण्टे विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
सीएसडी-प्रथम के सहायक अभियन्ता के अनुसार प्रभावित क्षेत्रान्तर्गत छावनी, नवरंग नगर, गोपालजी मौहल्ला, तेजा चौक , बिचड़ली मौहल्ला, सरावगी मौहल्ला, गुजरान गली, कोटगली, मेवाड़ी गेट , अजमेरीगेट, डिग्गी मौहल्ला, ज्ञानचंद सिंघल नगर, व संबंधित अन्य क्षेत्रा सम्मिलित हैं।

error: Content is protected !!