रोजमर्रा की जिन्दगी के लिए लाईफ एक्सप्रेस एप का शुभारंभ

संभागीय आयुक्त श्री आर.के.मीणा ने किया लॉंच
photo life express app p1अजमेर। रोजमर्रा की जिन्दगी में काम आने वाली सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले लाईफ एक्सपे्रस एप को संभागीय आयुक्त श्री आर.के.मीणा ने मंगलवार को अपने कार्यालय में बटन दबाकर आम जनता के लिए लॉंच किया। इस एप की सहायता से चिकित्सक, रक्तदान, इलेक्ट्रीशियन सहित अन्य सुविधाओं को प्राप्त किया जा सकेगा।
लाइफ एक्सप्रेस के निदेशक हिमान्शु पांडे ने बताया कि यह एप प्रतिदिन काम में आने वाली सुविधाओं के लिए बनाया गया है। इस एप की सहायता से उपभोक्ता सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक उपलब्ध है या नही, 24 घंटे ऑटो या कार घर पर बुलाने की सुविधा, सभी तरह के हैल्पर जैसे इलैक्ट्रीशियन, प्लम्बर, कारपेंटर, पेंटर आदि को घर पर बुलाने की सुविधा, रक्तदान व रक्त पाने की सुविधा आदि का लाभ उठा सकेंगे। इस एप को मोबाईल पर सीधे गूगल प्ले या प्ले स्टोर से निशुल्क डाउन लोड किया जा सकता है। संभागीय आयुक्त श्री आर.के.मीणा ने एप की लॉंचिंग पर कहा कि यह आम जनता के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। इस अवसर पर दीपक टहलानी एवं रतन सिंह चौरडिय़ा सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।

error: Content is protected !!