ब्यावर। एसडीओ भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में श्रीसीमेन्ट के सहयोग से निर्माणाधीन सिटी मेगा हाईवे रोड़ के संबंध में बुधवार को उपखण्ड कार्यालय परिसर में जरूरी बैठक आयोजित हुई।
बैठक में नगर परिषद सभापति लेखराज कंवरिया की मोॅजूदगी में एसडीओ भगवती प्रसाद द्वारा श्रीसीमेन्ट के प्रतिनिधियों में संयुक्त अध्यक्ष संजय मेहता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द खंींचा व सहायक महाप्रबन्धक श्याम शर्मा तथा नगर परिषद की ओर से आयुक्त शशि कान्त शर्मा , राजस्व अधिकार ी कौशल किशोर व एईएन ओ0पी0डीडवाल , बीएसएनल के सहायक महाप्रबन्धक -सिटी राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, एईएन सर्वश्री एस0के0माथुर (पीएचईडी), एस0एस0सलूजा(पीडब्ल्यूडी) व वी0डी0दुबे(एवीएनएल) के अतिरिक्त सिटी मेगा हाईवे से संबंधित जिम्मेदार ठेकेदार सविन्द्रजीत सिंह व श्रवण सिंह के साथ एसडीओ ने शहर हितमें महत्वपूर्ण चर्चा एवं विचारविमर्श किया। एसडीओ के अनुसार निर्मित की गई सड़क की गुणवत्ता को उत्तम व संतोषप्रद है।
बैठक में एसडीओ ने विद्युत निगम को निर्देशित किया कि शिफ्ट किये गए विद्युत पोल के आधार कमजोर हैं अतः उन्हें तत्काल दुरूस्त कराया जाएं। श्रीचांदमल मोदी आयुर्वेदिक चिकित्सालय के सामने रैम्प निर्माण कराने तथा मोहम्मद अली स्कूल के सामने नाले को नीचा करने हेतु श्रवणसिंह ठेकेदार को निर्देशित किया। बैठक में निर्णयानुसार प्रथम चरण के अन्तर्गत निर्मित सड़क के हॉल पर श्रीसीमेन्ट लि0 द्वारा ज़ाली लगवाई जाएगी।
बीएसएनल व विद्युत निगम को निर्देश दिये गए कि प्रथम चरण के निर्माण के दौरान शिफ्ट की गई बेकार पड़ी उनकी विभागीय सामग्री को सड़क से हटवाया जाएं । एसडीओ ने नगर परिषद से कहा कि वर्तमान में जहां -जहां नाला बनाया जा रहा है, वहां उसे खुला रखें तथा नालें में जमा कचरा/गंदगी नगरपरिषद द्वारा हटायी जाएगी। नाले के पानी की सुचारू निकासी हेतु आरही रूकावट केा दूर करने केलिए परिषद सर्वे कर तीन दिन में रिपोर्ट देगी।
रेलवे स्टेशन वाली स़ड़क का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ होगा, अतः पीएचईडी, विद्युत विभाग व बीएसएनएल सर्वे कर सड़क निर्माण में आने वाली विभागीय पोल/केबल/लाईन आदि की श्ििफटंग का एस्टीमेट तीन दिन में तैयार करके रिपोर्ट देंगे। उक्त मार्ग पर नगरपरिषद सफेद लाईनिंग कराकर श्ििफटंग की स्थिति दशाएगी।
श्रीसीमेन्ट के प्रतिनिधियों ने बैठक में अवगत कराया कि प्रथम चरण में निर्मित सड़क पर स्टोपेज, यातायात-सूचकों, सफेद लाईनिंग, बेरियर व सौन्दर्यीकरण का कार्य श्रीसीमेन्ट लिमिटेड द्वारा नगररिषद से समन्वय कर शीघ्र प्रारम्भ कराया जाएगा।
बैठक मंे विचार-विमर्श अनुसार सिटी मेगा हाईवे निर्माण के सिलसिले में द्वितीय चरण पर विद्युत पोल,पेयजल लाईनें, टेलीफोन केबल की शिफ्टिंग पर लगभग 4 करोड़ रूपये का व्ययहोने का अनुमान लगाया गया है। नगर परिषद के सभापति एवं आयुक्त ने अवगत कराया कि नगरपरिषद इस वित्तीय भार को सहन करने की स्थिति में नहीं है। एसडीओ ने कहा कि ऐसी स्थिति में वर्तमान में द्वितीय चरण के कार्य को स्थगित रखना होगा। यदि द्वितीय चरण स्थगित होता है तो श्रीसीमेन्ट से शिफ्टिंग केलिए वित्त व्यवस्था केलिए निवेदन किया गया तथा इसके साथही शहर केलिए एजेण्डा अनुसार अन्य वैकल्पिक कार्याे पर चर्चा की गई । श्रीसीमेन्ट से जल्द ही प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा की गई।
रेलवे स्टेशन वाली सड़क के निर्माण के दौरान सड़क के मध्य में सिंगल डिवाईडर का निर्माण भी कराया जाएगा तथा आकर्षक रोशनी हेतु विद्युत पोल लगाएं जाएंगे।
जवाजा में सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक तिथि में परिवर्तन
ब्यावर। जिला कलेक्टर द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुसरण में एसडीओ भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में जवाजा पंचायत समिति सभागार में होने वाली उपखण्ड स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक गुरूवार 3 जुलाई के स्थान पर अब 5 जुलाई शनिवार को आयोजित की जाएगी। प्रातः 10 बजे से रखी गई है। यह जनसुनवाई बैठक सायं 6 बजे तक चलेगी।
एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि 5 जुलाई को प्रातः 10 से शुरूहोकर सायं 6 बजे तक चलने वाली इस सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक में क्षेत्राधीन कार्यरत ग्रामसेवक, पटवारी एवं विभागीय अधिकारीगण पूरी तैयारी के साथ आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे तथा ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत किये परिवादों एवं प्रकरणों के निस्तारण हेतु अपेक्षित कार्यवाही को अंज़ाम देंगे। –
सैक्टर अधिकारियों की बैठक आज
ब्यावर। एसडीओ भगवती प्रसाद द्वारा उपखण्ड कार्यालय परिसर में गुरूवार 3 जुलाई को सायं 4 बजे विभागीय गतिविधियों संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक के साथ ही उपखण्ड में तैनात सैक्टर अधिकारियों की भी आवश्यक बैठक ली जाएगी। उन्होंने सैक्टर अधिकारियों को नियत समय पर बैठक में उपस्थित होने की हिदायत दी है। एसडीओ के अनुसार ग्रामीण अंचल के अन्तर्गत एक जुलाई से 3 जुलाई तक संचालित किये सम्पर्क अभियान को लेकर सैक्टर अधिकारियों द्वारा सम्पादित की गई गतिविधियांे की भी समीक्षा की जाएगी अतः सभी सैक्टर अधिकारीगण अपने रजिस्टर एवं शिकायतों का सम्पूर्ण विवरण साथ लेकर बैठक में आवश्यक रूपसे उपस्थित हांेगे।
नून्द्री मेन्द्रातान में गुरूवार को रात्रि चौपाल
ब्यावर। उपखण्ड अधिकारी ब्यावर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में आज गुरूवार को नून्द्री मेन्द्रातान ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजीव गांधी आईटी सेन्टर पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। रात्रि चौपाल के अवसर पर हलका पटवारी, भू-अभिलेख निरीक्षक, ग्राम सेवक, सहित स्थानीय स्तर के अधिकारीगण एवं ग्राम सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। चौपाल में पंचायत क्षेत्रा के लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों की मौके पर सुनवाई की जाएगी। –00–
पंचायत स्तरीय सम्पर्क अभियान
ब्यावर। एक जुलाई से 3 जुलाई तक आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय सम्पर्क अभियान के तहत बुधवार 2 जुलाई को सैक्टर अधिकारियों द्वारा उन्हें सौंपे गये क्षेत्रानुसार गांवों में जाकर ग्रामीणों की समस्याएं जानी तथा पूर्व में दर्ज़ कराई गई समस्याओं के निस्तारण को लेकर भौतिक सत्यापन संबंधित कार्यवाही को अंज़ाम दिया गया।
गोहाना पंचायत मुख्यालय पर सैक्टर अधिकारी आर0आर0भाटी द्वारा लीगई सम्पर्क अभियान बैठक दौरान सरपंच श्रीमती मीरां देवी ने गौहाना के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर सुखदेव सिंह पुत्रा कूप सिंह द्वारा हल चलाकर तथा पत्थर आदि डालकर किये गये अतिक्रमण से निजात दिलाने संबंधी शिकायत दर्ज कराई गई।
नून्द्री मालदेव पंचायत मुख्यालय पर सैक्टर अधिकारी श्री राजेन्द्र जी को सरपंच रामलाल मेहरा ने नून्द्री मालदेव में स्थित 11 के0वी0 विद्युत लाईन को बदलवाने संबंधी नई शिकायत दर्ज कराई।
सुरड़िया पंचायत मुख्यालय पर सैक्टर अधिकारी अब्दुल सत्तार द्वारा किये गए सम्पर्क अभियान संबंधी बैठक में विद्युत की एक, महिला व बालविकास की एक, जलदाय विभाग संबंधी एक शिकायतें का नवीन इंद्राज़ किया गया। पूर्व में दर्ज़ जलदाय विभागीय 7 शिकायतों में से 3 का तथा सामाजिक अधिकारिता विभाग से संबंधित 4 में 2 शिकायत का निस्तारण कर दिया गया।
सुहावा पंचायत मुख्यालय पर हुई बैठक में सैक्टर अधिकारी के0सी0 मीणा द्वारा रसद की 2, सार्वजनिक निर्माण विभाग की एक व राजस्व विभाग की एक सहित कुल 5 नई शिकायतें दर्ज़ की गई तथा पूर्व में दर्ज़ कराई गई दो शिकायतों के निवारण की कार्यवाही कीगई।
देवाता पंचायत मुख्यालय पर सीडीपीओ श्रीमती गीता शर्मा लीगई सम्पर्क अभियान संबंधी बैठक में ग्रामीणों की ओर से विभिन्न 7 नई शिकायतों का इंद्राज़ कराकर उनके निस्तारण हेतु गुहार की गई।