भारत के पत्रकार और बाबा रामदेव तथा नरेन्द्र मोदी के समर्थक के तौर पर पहचाने जानेवाले डॉ वेद प्रताप वैदिक की हाफिज सईद से मुलाकात मीडिया के लिए बड़ी खबर बन गया है। हालांकि अंदरखाने की खबर यह है कि हाफिज सईद से मुलाकात की खबर खुद मीडियावालोंं को बता रहे थे ताकि मीडिया में उनके मुलाकात की खबर आ सके। लेकिन अब जबकि मीडिया में खबर आ रही है तो डॉ वैदिक वे बातें नहीं बता रहे हैं जो पत्रकारों को फोन पर बता रहे थे।
मसलन देश के एक प्रतिष्ठित टीवी चैनल में काम करनेवाले एक पत्रकार ने अपना नाम छिपाने की शर्त पर बताया कि वैदिक ने उन्हें खुद बताया कि हाफिज सईद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में काफी पूछताछ कर रहा था। और उसने सिर्फ मोदी के राजनीतिक विचार और काम के बारे में ही नहीं बल्कि उनकी निजी जिन्दगी के बारे में भी पुछताछ की। हाफिज सईद ने प्रधानमंत्री मोदी की पत्नी के बारे में भी पूछताछ की। बकौल डॉ वैदिक जब उन्होंंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ब्रह्मचारी हैं तो हाफिज सईद ने कहा कि उसकी तो तीन तीन बीवियां हैं।
हालांकि टीवी चैनलों पर अब वैदिक खुद हाजिर होकर अपनी मुलाकात का विवरण दे रहे हैं लेकिन इन विवरणों में भी विरोधाभास है। मसलन पत्रकारों से उन्होंने फोन पर कहा था कि हाफिज सईद से बातचीत में भारत आने की बात आई तो उन्होंंने कहा कि वे खुद प्रयास करेंगे कि हाफिद सईद भारत आये। जबकि एबीपी न्यूज पर उन्होंंने कहा कि जब हाफिज सईद से भारत आने के बारे में बात हुई तो उन्होंने कहा कि आप आइये। हमारे यहां के सुरक्षा बल आपका इंतजार कर रहे हैं। जाहिर है, कहीं न कहीं डॉ वैदिक झूठ बोल रहे हैं। या तो निजी बातचीत में या फिर सार्वजनिक बयान में।

अपने सार्वजनिक बयान में भले ही अब वे यह कह रहे होंं कि उनकी यह मुलाकात एक पत्रकार के तौर पर थी लेकिन एक पत्रकार का कहना है कि जब उन्होंने उनसे उनकी मुलाकात के बारे में पूछा तो उन्होने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया था। अगर यह शिष्टाचार मुलाकात थी तो निश्चित रूप से यह शिष्टाचार डॉ वैदिक को भारी पड़ सकता है। भले ही वे एक पत्रकार के तौर पर मिले होंं लेकिन भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी से मिलने के बाद सुरक्षा एजंसियों सतर्क हुई तो डॉ वैदिक से पूछताछ भी हो सकती है। बहरहाल, सरकार की तरफ से अभी इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है, और डॉ वैदिक भी माहौल में आई गर्मी को देखते हुए संभलकर बोलने लगे हैं
http://visfot.com