वसुंधरा सरकार के पहले आम बजट को विकासोन्मुखी बताया

bjp logoराजसमन्द। भारतीय जनता पार्टी न वसुंधरा  सरकार के  पहले आम बजट को विकासोन्मुखी बताते हुए कहा की बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया हे। भाजपा ने कहा की बजट में किसानों, व्यापारीयों युवाओं का ध्यान रखा हे। बजट में रोजगार के नये अवसर मिलेंगे और देश में विकास की गति को नई दिशा और तीव्रता मिलेगी। राजसमन्द सांसद हरिओम सिंह राठौड़, जिला अध्यक्ष नन्दलाल सिंघवी, विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़,किरण माहेश्वरी, हरिसिंह रावत, कल्याण सिंह चौहान, जिला महामंत्री महेश पालीवाल, मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा, महामंत्री श्रीकिशन पालीवाल, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, नगर अध्यक्ष प्रवीण नन्दवाना, ग्रामीण अध्यक्ष गोपाल कृष्ण पालीवाल, भीमसिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष नवलसिंह सुराणा,डूंगर सिंह कर्नावट ने आम बजट की सराहना की हे

error: Content is protected !!