रामदेव ने किया आतंकी हाफिज से मिले वैदिक का बचाव

baba ramdevनई दिल्ली / योग गुरु रामदेव ने अपने करीबी कहे जा रहे डॉ. वेद प्रताप वैदिक की आतंकी हाफिज सईद से मुलाकात का बचाव किया है। उन्होंने कहा है कि वैदिक सईद से उसका दिल बदलने के लिए मिले थे। रामदेव ने कहा, ‘मुझे पूरा यकीन है कि वैदिक ने हाफिद सईद का दिल बदलने की कोशिश की। वैदिक एक पत्रकार हैं और किसी से भी मिल सकते हैं।’ यासिन मलिक के हाफिज सईद से मिलने पर हंगामा करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इस मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश की है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि इस मुलाकात का सरकार से कोई लेना देना नहीं है।

error: Content is protected !!