दिल्ली की मीडिया मंडी में यह अफवाह एक खबर के साथ उड़नी शुरू हुई कि क्या अजीत अंजुम ने न्यूज 24 से इस्तीफा दे दिया है? जिसने खबर बताई हालांकि वह खुद पुष्टि नहीं कर सका लेकिन इस संबंध में जब हमने अजीत अंजुम से बात की तो उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि “हां, मैने इस्तीफा दे दिया है।” इससे ज्यादा कुछ नहीं और इससे कम भी कुछ नहीं। इस्तीफा कब दिया, क्यों दिया, अब ये सवाल बेमानी हैं और बेमानी हैं वे सवाल भी आगे वे क्या करेंगे। जो लोग अजीत अंजुम और बीएजी प्रोडक्शन के रिश्ते को जानते होंगे उन्हें बताने की जरूरत नहीं कि इस्तीफे का यह फैसला खुद उनके लिए कितना कठिन रहा होगा। बिहार में भागलपुर से आनेवाले अजीत अंजुम ने एक तरह से बीएजी प्रोडक्शन को खड़ा किया और उसे चैनल होने तक ले आये। चैनल आये भी काफी वक्त हो चुका और कल तक प्रोडक्शन हाउस की ‘सनसनी’ से मीडिया में सनसनी मचानेवाले अजीत अंजुम ने चैनल में चर्चाओं का फ्लोर खुद थाम लिया था और उनकी चर्चाएं भी कम चर्चा में नहीं रहती थीं। लेकिन अचानक से उभरी इस्तीफे की चर्चा ने पूरे मीडिया के माहौल को इस चर्चा से भर दिया है कि आखिर उन्होंंने न्यूज-24 क्यों छोड़ा होगा? फिलहाल, तो वे भागदौड़ में हैं। उन्होंंने बड़ी विनम्रता से इससे ज्यादा कुछ भी बात करने से मना कर दिया और हमने भी उनसे कोई ज्यादा बात करना इस वक्त उचित नहीं समझा। किसी का बीस साल का साथ छूट रहा हो तो सिर्फ खबर के लिए खोद खोद कर कुछ पूछना जानना ठीक नहीं होता। बहरहाल, उन्होंने इतना तो कन्फर्म कर दिया है कि उन्होंने न्यूज-24 से इस्तीफा दे दिया है और दो चार दिनों बाद ही इस बारे में व्यवस्थित होकर कुछ बात कर पायेंगे। फिलहाल इस वक्त वे व्यथित हैं। हमें उनके व्यवस्थित होने का इंतजार करना चाहिए। http://visfot.com