नाथद्वारा में वाणिज्य एवं विज्ञान विषय में सीटे बढाने की मांग

नाथद्वारा। सेठ मथुरादास बिनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाथद्वारा में वाणिज्य एवं विज्ञान विषय में सीटे बढाने हेतु विधायक कल्याणसिंह चौहान ने सोमवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। विधायक प्रतिनिधि नीरज शर्मा ने बताया कि वर्तमान सत्र में प्रथम वर्ष के वाणिज्य एवं विज्ञान विषय के छात्रों के बढते प्रवेश आवेदनों के मद्देनजर विधायक कल्याणसिंह चौहान ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को पत्र लिख दोनों संकाय में क्रमशः 80 एवं 70 सीटे बढाने की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है। विधायक का कहना है कि सीटे बढाने से नाथद्वारा के छात्रों को उच्च शिक्षा का फायदा मिलगा और नाथद्वारा में ही अध्ययन की सुविधा उपलब्ध होने से आदिवासी बाहुल्य एवं पिछले क्षेत्र खमनोर के छात्रों के अभिभावकों पर आर्थिक बोझ नहीं पडेगा।

error: Content is protected !!