अजमेर डेयरी में सरस आरोग्य बीमा योजना प्रारम्भ

सर्दी तक पांच लाख लीटर दूध एकत्र करने का लक्ष्य : रिजका के बीज पर 60 लाख का अनुदान

रामचंद्र चौधरी
रामचंद्र चौधरी

अजमेर। अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मेें आज से ” सरस आरोग्य बीमा योजना ÓÓ प्रारम्भ कर दी गई है इससे डेयरी से जुड़े सभी पशुपालकों को चिकित्सा में लाभ पहुंचेगा। डेयरी ने आगामी सर्दी तक 5 लाख लीटर दूध एकत्र करने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए प्रोसेसिंग प्लांट का विस्तार भी किया गया है।
डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी यह जानकारी देते हुए बताया कि सरस आरोग्य बीमा योजना के लिए राज्य स्तर पर युनाइटेड इंश्योरेंस कार्पाेरेशन से अनुबंध हुआ है जिसका प्रीमियम 1700 रूपये प्रतिवर्ष होगा। जिसमें से 300 रूपये का सहयोग आरसीडीएफ देगी तथा शेष 1400 रूपये पशुपालक, अजमेर डेयरी तथा ग्राम स्तर की दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति बराबर वहन करेगी। इसके लिए पशुपालक साधारण बीमारी में एक लाख तथा असाधारण बीमारी के लिए दो लाख की चिकित्सा सुविधा ले सकेंगे। यह सुविधा पशुपालक व उसकी पत्नी तथा दो बच्चों को मिल सकेगी।
डेयरी अध्यक्ष श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा राज्य के बजट में स्वयं सहायता समूह के परिवारों को रोजगार देने को पशुपालकों के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए डेयरी में आयोजित पशुपालकों की सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष ऐसे दो लाख परिवारों को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंंने बताया कि अधिकांश पशुपालक स्वयं सहायता समूह से जुड़े हुए हैं और इनके परिवार को पशु आदि दिलाकर आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। भारत सरकार द्वारा इसके लिए ” डेयरी एंटरप्रिन्योरशिप डवलपमेंट ÓÓ कार्यक्रम पुन: प्रारम्भ किया गया हंै। जिसके तहत साधारण पशुपालक को पशु खरीद पर 25 व अनुसूचित जाति, जनजाति के पशुपालकों को 33 प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान है यह योजना नाबार्ड की सहायता से शुरू की जा रही है।
श्री चौधरी ने बताया कि अजमेर डेयरी का लक्ष्य आगामी सर्दी तक 5 लाख लीटर दूध एकत्र करने का है। इसके लिए डेयरी के प्रोसेसिंग प्लांट का विस्तार भी किया गया है तथा कोल्ड स्टोरेज सयंत्र की क्षमता तीन गुना की जा रही है। उन्होंने ये भी बताया कि डेयरी द्वारा पशुपालकों को अपने पशुओं को हरा चारा उपलब्ध कराने हेतु रिजका उत्पादन के लिए 400 क्विण्टल अलमदार रिजका के बीज का वितरण आधी कीमत पर पशुपालकों को किया गया है। इस पर अजमेर डेयरी द्वारा 60 लाख रूपये का अनुदान दिया गया है। डेयरी द्वारा प्रति किलो के बीज पर 160 रूपये का अनुदान दिया गया। डेयरी अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में डेयरी प्रतिदिन दो लाख लीटर दूध का वितरण कर रही है। डेयरी में सरस सुरक्षा कवच योजना भी चल रही है।
डेयरी अध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि अजमेर डेयरी राजस्थान में डेनमार्क का रूप लें।

error: Content is protected !!