आचार्य मयंक मनीष की श्रीमद्भागवत कथा

mayankअजमेर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लक्ष्मीनारायण मंदिर हाथीभाटा, अजमेर में वृंदावन के विख्यात कथावाचक भागवत भ्रमर आचार्य मयंक मनीष की समधुर वाणी द्वारा दिनाक 17 जुलाई, 2014 गुरूवार से प्रतिदिन प्रातः 9 से 11.30 एवं दोपहर 3.00 से सायं 6.00 तक संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा अनुष्ठान किया जा रहा है। जिसके तहत प्रातः 8.30 बजे श्रीमद्भागवतजी की यात्रा नगीना बाग स्थित श्री कृष्ण सदन से आरम्भ होकर हाथी भाटा मंदिर पहुंचेगी एवं भागवत्जी की कथा का शुभारम्भ भी प्रातः 9 बजे होगा। उपरोक्त भागवत कथा में आने वाले सभी प्रसंगों का झांकियों द्वारा वर्णन भी किया जायेंगा। उपरोक्त भागवत् कथा अनुष्ठान के लिये श्री सतीष जी अग्रवाल एवं वासुदेव जी मित्तल ने व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप देते हुए सभी भागवद् रसिक वैष्णव भक्तों से कथा में पधारकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
सतीष अग्रवाल
मो. 8890379007

error: Content is protected !!