
मन्दसौर – शहर की खस्ताहाल सडकों के चलते नगर के नागरिक नारकीय जीवन जीने को मजबूर है नगर पालिका परिषद द्वारा समय रहते नगर की सडकों का निर्माण एवं मरम्मत नहीं करने से वर्षा काल में सडकों की हालत डबरियों जैसी हो जाती है जिन पर आये दिन दुर्घटनाये रहती है । इन सभी सडकों की तरह रामटेकरी से नरसिंह घाट रोड़ तथा सिद्ध चक्र विहार कालोनी की सड़क की दुर्दशा को अबिलम्ब नहीं ठीक गया तो मजबूरन महिला कांग्रेस को आंदोलनात्मक कार्यवाही करनी होगी । यह मांग जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष बबीतासिंह तोमर ने जिला कलेक्टर शशांक मिश्र एवं सीएमओ नगर पालिका हिमांशु भट्ट से की है ।
श्रीमती तोमर ने नगर पालिका परिषद निष्क्रियता का आरोप लगते हुए कहा कि शहर की साफ़ सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है बगीचे वीरान होते जा रहे है ।
अध्यक्ष
जिला महिला कांग्रेस,मंदसौर (मध्यप्रदेश)
news sent by Santosh Gangele