हर आपदा से निपटने के लिये सजग रहने ली शपथ
होमगार्डस द्वारा प्रदेश शासन के निर्देश पर आयोजन
दमोह / हटा / हर विपत्ती एवं आपदा से निपटने सजग रहने का प्रशिक्षण ही नहीं अपितु शपथ भी ली गयी। जी हां यह दृश्य था जिले के ही हटा तहसील के पंचायत सभाकक्ष जहां ईश्वर की शपथ लेते हुये यह प्रण लिया गया कि हम सब किसी भी समस्या से निपटने में सहयोग करते हुये आपदा के समय एक भी प्राणी को काल के गाल में असमय नहीं पहुंचने देंगे। विदित हो मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार राज्य के प्रत्येक जिले में होगगार्डस विभाग द्वारा आपदा प्रबंधन से संबधित प्रशिक्षण देने का क्रम जारी है। आपदा प्रबंधन क्षमता वृद्धि परियोजना मध्यप्रदेश शासन जन जागृति सह प्रशिक्षण के तहत होमगार्डस द्वारा जिले के विकासखण्डों में पटवारी,पंचायत सचिवों सहित अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले के ही हटा में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ मुख्यातिथि डा.विजय बजाज,अध्यक्ष तहसीलदार प्रभाकर गर्ग,अतिथि पं.विद्यासागर पांडे,खण्ड पंचायत अधिकारी ओपी दीक्षित एवं होमगार्डस डिस्ट्रिक कमांडेड इन्दल उपनारे ने मां वीणा पाणी से आशीष लिया। अतिथियों की मानवंदना के पश्चात् आयोजन के प्रयोजन के बारे में डा.एल.एन.वैष्णव ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन जहां एक ओर प्रत्येक वर्ग एवं समुदाय के लिये विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है तो वहीं आपदाओं से निपटने एवं किसी भी प्रकार की जनहानि न हो प्रयासरत है। इन्होने कहा कि आपदायें किसी को पूर्व जानकारी देकर नहीं आती परन्तु अगर हम सजग हैं हमारी तैयारी योजनाबद्ध तरीके से निपटने की है तो हम किसी भी बडी विपत्ती को टाल सकते हैं। ज्यादातर लोग बाढ को आपदा के रूप में देखते हैं परन्तु,भूकंप,आग,गैस,महामारी,दु
किसने क्या कहा-
होमगार्डस डिस्ट्रिक कमांडेड इन्दल उपनारे ने विस्तार से जानकारी रखते हुये कहा कि मध्यप्रदेश शासन की योजना के अनुसार इस प्रकार के आयोजन किये जा रहे हैं। जिला मुख्यालय पर भी दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन इसी माह होगा। विभाग के पास तो किसी भी स्थिति से निपटने के लिये तैयारी है परन्तु स्थानीय स्तर पर कैसे और किस साधन से निपटा जाये इसकी जानकारी आपको देना उदे्श्य है। पत्रकार डा.विजय बजाज ने कहा कि जनता को जागृत करने के लिये इस प्रकार के आयोजन बर्ष भर चलते रहना चाहिये। इन्होने कहा कि पूर्व के अनुभवों के आधार पर बहुत सी समस्याओं से निपटा जा सकता है। समाजसेवी श्रीराम कुडेरिया ने कहा कि क्षेत्र नौ प्रकार की आपदाओं से प्रभावित रहा है। इन्होने जिले भर की बनायी हुई कार्य योजना को विस्तार से सामने रखा। पत्रकार संजय जैन ने कहा कि हमें सरकारी तंत्र के भरोसे रहकर कार्य करने की आवश्यकता नहीं है वह तो अपना कार्य करेगा ही परन्तु हमें भी अपना कर्तव्य निभाना है। तहसीलदार प्रभाकर गर्ग ने कहा कि आपदा आने पर एक दूसरे के संपर्क में रहें तुरंत सूचना दें एवं स्थानीय स्तर निपटने के लिये जो जानकारी दी गयी है उसका उपयोग करें। खण्ड पंचायत अधिकारी ओपी दीक्षित ने कहा कि प्रत्येक सचिव को सजग एवं सचेत रहकर कार्य करते रहना है। जानकारी जन जन तक पहुंचे यह प्रयास हो। इस अवसर पर आरक्षक राजेन्द्र शुक्ला ने पानी की रिक्त बाटलों,वाहनों के ट्यूब,बांस बल्लियों के साथ ही खाट का उपयोग बतलाया। मेजर राजेन्द्र सिंह ने सर्प के प्रकार उनके डसने पर क्या उपाय करना चाहिये विस्तार से बतलाया। श्री पांडे ने कहा कि शासन सभी के लिये कार्य कर रहा है हमारा भी कर्तव्य है कि विपत्ती एवं आपदाओं के समय अपना कर्तव्य निभायें। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार डा.वैष्णव ने व्यक्त किया। कार्यशाला में पत्रकार रामकुमार राय,घनश्याम प्रजापति,मुजाहिद खान,अनिल शर्मा सहित क्षेत्र के पटवारी एवं पंचायत सचिवों की बडी संख्या में उपस्थिति रही।
Dr.Laxmi Narayan Vaishnava