लाईन डिपार्टमेन्ट से जानी महानरेगा की कार्य शैली
अजमेर। जिले के महानरेगा कार्यो के स्थानीय प्रभाव एवं ग्रामीण जनता को मिल रहे व्यक्तिगत लाभ को लेकर भारत सरकार की टीम ने गुरूवार को अजमेर जिले का दौरा कर श्रमिकों, मेटों, जनप्रतिनिधियों एवं महानरेगा योजना के क्रियान्वयन में भूमिका निभाने वाले लाईन डिपार्टमेन्ट, जलग्रहण एवं भू-संरक्षण विभाग, सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं वन विभाग के अधिकारीयो द्वारा नरेगा योजना में करवाये जा रहे कार्याे के बारे में चर्चा करते हुए जानकारी प्राप्त की।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल.आर.गुगरवाल ने बताया की भारत सरकार द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारन्टी योजनान्तर्गत करवाये गये कार्यो के स्वतन्त्र मूल्यांकन हेतु श्री विजित चहर के नेतृत्व में टीम ने अजमेर जिले की पीसांगन पंचायत समिति के ग्राम पंचायत गनाहेड़ा एवं भगवानपुरा का दौरा करते हुए महानरेगा योजना में काम करने वाले श्रमिकांे, मेट एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधियों से योजना से मिल रहे फायदो के बारे में जानकारी लेते हुए गनाहेडा में निर्मित ब्लॉक रोड़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण दल ने सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिशाषी अभियंता एन.के.टांक, पीएम चांवला, बीआर तवॅर, जलग्रहण एवं भू-संरक्षण विभाग के अधिक्षण अभियंता शरद गेमावत, सिंचाई विभाग के जेके शर्मा, कृषि विभाग उपनिदेशक जितेन्द्र सिंह शक्तावत, सहायक उपवन संरक्षक किशोर कुमार गुप्ता, महानरेगा अधिशाषी अभियंता सुरेश कुमार स्वामी से महानरेगा योजना अन्तर्गत जिले में करवाये जा रहे कार्यो एवं करवाये गये कार्यो से ग्रामीण जनता को मिल रहे फायदे के बारे में जानकारी लेते हुए योजना की क्रियान्वति में आ रही समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। टीम को जिला परिषद सीईओ श्री एल.आर.गुगरवाल ने जिले में करवाये जा रहे कार्यो एवं योजना की प्रगति से विस्तार से अवगत कराया।
-विकास जादम
जिला समन्वयक आईईसी, महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419