द सोसायटी ऑफ यूनिक अजमेर कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 20 को

नवसेवा प्रकल्प यूनिक हेल्पलाईन का भी उद्घाटन
कंवल प्रकाश
कंवल प्रकाश

अजमेर। गैर राजनीतिक, शुद्ध सेवा एवं सहयोग की भावना के लिये गठित द सोसायटी ऑफ यूनिक अजमेर का पदस्थापना एवं शपथ ग्रहण व नवप्रकल्प यूनिक हेल्प लाईन का उद्घाटन समारोह 20 जुलाई 2014, रविवार संाय 07.30 बजे स्वामी कॉम्पलेक्स के चतुर्थ तल पर होगा।

शुद्ध मन, सजग समाज, सशक्त राष्ट्र की भावना लिये सोसायटी के पदस्थापना समारोह में शपथ अधिकारी व मुख्य अतिथि विधायक अजमेर दक्षिण श्रीमती अनीता भदेल होंगी। नवसेवा प्रकल्प यूनिक हेल्प लाईन से जुड़े तीनों विभागों के अजमेर उपखण्ड अधिकारी श्री राष्ट्रदीप यादव, आयुक्त नगर निगम अजमेर श्री नारायणलाल मीणा एवं प्रधानाचार्य व नियंत्रक जे.एल.एन. मेडिकल कॉलेज अजमेर के अधिकारी डॉ. अशोक चौधरी इस कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी भूमिका अदा करेगें।
द सोसायटी ऑफ यूनिक अजमेर की कार्यकारिणी में अध्यक्ष कंवल प्रकाश, उपाध्यक्ष अतुल जैन व जे.के. शर्मा, सचिव राजेश बंसल, सहसचिव दिनेश गर्ग, कोषाध्यक्ष उमेश गर्ग, सहकोषाध्यक्ष शरद गोयल, बोर्ड ऑफ  डायरेक्टर आर.एस. चोयल, दिलीप पारिक, नीरज आर्य, आनन्द शर्मा, अरुण अरोड़ा, गजेन्द्र के. बोहरा, राकेश डीडवानिया, जयेश गांधी, आशीष पुरी, पी.एस. निर्वाण शपथ ग्रहण करेगें व साथ साथ सदस्यों को भी शपथ दिलाई जायेगी।
राजेश बंसल
राजेश बंसल

जैसा की विधित है कि यूनिक द्वारा 21 जुलाई से यूनिक हेल्पलाइन शुरू की जा रही है। जिसमें 3 विभागों में 11 सुविधायें प्रारम्भ की जायेंगी। कैम्प के जरिये रोजाना 365 दिन 10 बजे से 12 बजे और सायं 05 बजे से 07 बजे तक स्वामी कॉम्पलेक्स परिसर में रहेगी। इन्टरनेट एवं मोबाइल नम्बर 9829010448 के जरिये भी जानकारी उपलब्ध करवायी जायेगी। यूनिक की वेबसाईट www.uniqueajmer.org से सभी तरीके के फॉर्म डाउनलोड किये जा सकेंगे, साथ साथ सेवा प्रकल्पों में यूनिक हेल्पलाइन, यूनिक ब्लड बैंक, संस्कार-व्यक्तित्व विकास, कला साधना, मनोरंजन क्लीन अजमेर, ग्रीन अजमेर, यूनिक अजमेर है। इस अवसर पर विभागों व संस्थाओं जो इन सेवा प्रकल्पों में हमारे साथ जुड़कर मानवता की सेवा में योगदान देगें वाले सीनियर सिटीजन सोसाइटी अजमेर, ब्रेन्स ट्रस्ट सोसाइटी, समन्वय सेवा संस्थान, सिंधी समाज महासमिति हमारी सहयोगी आदि संस्थायें रहेंगी।

राजेश बंसल
सचिव
9829072525
error: Content is protected !!