आलू भी चल रहा टमाटर की चाल, मध्यम वर्ग बेहाल

02-हेमन्त साहू– ब्यावर। मांग और आपूर्ति में भारी अंतर की वजह से टमाटर और आलू के भाव आसमान छू रहे हैं। टमाटर जहां शतक लगाने की ओर बढ़ रहा है वहीं आलू भी आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाजार में आलू 40 से 45 रुपये किलो बिक रहा है।
उत्तर भारत में भारी बारिश की वजह से जहां टमाटर की आमद प्रभावित हुई है। वहीं पाकिस्तान एक्सपोर्ट करने की वजह से आलू की कीमतें बढ़ रही है। बताया गया है कि दक्षिण भारत को सबसे अधिक आलू की आपूर्ति करने वाला उत्तर प्रदेश इन दिनों आलू पाकिस्तान एक्सपोर्ट कर रहा है। पाकिस्तान में इन दिनों आलू 70 रुपये किलो बिक रहा है।
आलू के थोक व्यापारी घनश्याम जगवानी ने कहा कि यहां के होलसेल मार्केट में आलू 20 से 25 रुपये किलो है जबकि खुदरा बाजार में आलू 40 से 45 रुपये किलो बिक रहा है। पाली व जोधपुर में भी आलू 35 से 40 रुपये किलो बिक रहा है। दिल्ली और एनसीआर में भी आलू 30 से 35 रुपये किलो है।
उधर, देश के लगभग सभी बड़े शहरों में टमाटर 60 से 80 रुपये किलो बिक रहा है। देश में कही बाढ़ तो कही सूखे के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। कीमतों पर नियंत्रण के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए जाने के बाद भी इसपर लगाम नहीं लग रहा है।

error: Content is protected !!