पेंशनर समाज के प्रेरणा स्त्रोत – हरिओम सिंह राठौड़

पेंशनरों की समस्याओं पर कलक्टर को दिए जांच के निर्देश

hari om singh rathour 1राजसमन्द। भारतीय जनता पार्टी सांसद हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा की पेंशनर समाज में प्रेरणा के स्त्रोत होते हे बोझ नही इसलिए इनकी परेशानी को प्राथमिकता से सुलझाना चाहिए। सांसद राठौड़ ने पेंशनरों के भुगतान में विलम्ब की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते जिला कलक्टर को व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए हें। मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की पार्टी के जिला कार्यालय पर सांसद राठौड़ को प्रवास के दौरान अनेको बार वृद्धावस्था,विधवा और विकलांग पेंशनरों को नियमित रूप से पेंशन प्राप्त नही होने की शिकायते लगातार मिल रही थी। सांसद राठौड़ ने जिला कलक्टर को पत्र प्रेषित कर पेंशनरों को नियमित रूप से पेंशन मिलने एंव अब तक हो रही अनियमितता की जाँच एंव समुचित कार्यवाही कर सूचित करने के निर्देश दिए हें। राठौड़ ने कहा की पेंशनर को किसी भी तरह की परेशानी नही होनी चाहिए।

error: Content is protected !!