संवीक्षा आवेदनों का निस्तारण अगस्त में करने के निर्देष

bser 450-320अजमेर। राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड के प्रषासक और सम्भागीय आयुक्त श्री आर.के.मीणा ने बोर्ड अधिकारियों को वर्ष – 2014 की परीक्षा के संबंध में प्राप्त सभी संवीक्षा आवेदनों का निस्तारण अगस्त माह में करने के निर्देष दिए। उन्होंने अब तक विद्यार्थियों के सुविधार्थ हेल्प-लाईन सुविधा प्रारम्भ नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे आगामी एक सप्ताह में शुरू करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा की बोर्ड स्तर पर वर्ष – 2014 की परीक्षा से संबंधित देय सभी भुगतान शीघ्र किए जाऐ।
श्री मीणा सम्भागीय आयुक्त कार्यालय में माध्यमिक षिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के साथ बोर्ड की पूरक परीक्षा व्यवस्था और कार्य व्यवस्था पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष – 2015 की परीक्षा से सीनियर सैकण्डरी विज्ञान वर्ग में केन्द्रीय मूल्यांकन के लिए आगामी एक माह में कार्य योजना तय कर ली जाए। इसके लिए बोर्ड के चार अधिकारी यथा विषेषाधिकारी परीक्षा, निदेषक गोपनीय, उप निदेषक गोपनीय और उप निदेषक परीक्षा का एक दल केन्द्रीय माध्यमिक षिक्षा बोर्ड नई दिल्ली और गुजरात माध्यमिक षिक्षा बोर्ड अहमदाबाद जाकर इस संबंध में उन षिक्षा बोर्डों की कार्य प्रणाली का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।
बोर्ड प्रषासक ने संवीक्षा आवेदनों के शीघ्र निस्तारण पर जोर दिया। बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में प्राप्त 70 प्रतिषत से अधिक आवेदनों का निस्तारण किया जा चुका है। परन्तु श्री मीणा ने कहा कि उच्च षिक्षा में प्रवेष लेने वाले विद्यार्थियों को दृष्टिगत रखते हुए यह आवष्यक है कि संवीक्षा आवेदनों के बारे में प्राथमिकता से कार्यवाही करते हुए सभी आवेदनकर्ताओं को इस माह में परिणाम से सूचित कर दिया जाए। उन्होंने 21 अगस्त से प्रारम्भ होने वाली बोर्ड की पूरक परीक्षाओं के संबंध में की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देष दिए कि इन परीक्षाओं में नकल व अनुचित साधनों पर पूर्णतया अंकुष लगाया जाए और प्रष्न पत्रांे की सुरक्षा को सुनिष्चित की जाए। उन्होंने इस परीक्षा के लिए बोर्ड अधिकारियों के पाँच उड़नदस्ते तैनात करने के लिए निर्देषित किया।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प लाईन व्यवस्था तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देष दिए। अधिकारियों द्वारा इस संबंध में आ रही अड़चनों की जानकारी के बाद उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को आउट सोर्ससिंग के आधार पर प्रारम्भ किया जाए ताकि बोर्ड से जुड़े लाखों विद्यार्थियों और षिक्षकों की परीक्षा संबंधी षंकाओ का त्वरित निवारण हो सके। उन्होंने बोर्ड कर्मियों के प्रषिक्षण कार्यक्रम की रूप रेखा आगामी 15 दिवस में प्रस्तुत करने और अगले माह से चरणबद्ध रूप से प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से स्कूलों की मान्यता संबंधी सभी कार्यवाही ऑनलाईन करने के संबंध में कार्य योजना तैयार करने के लिए निर्देषित किया। बैठक में बोर्ड सचिव अजय कुमार शुक्ला, ओ.एस.डी. प्रिया भार्गव, वित्तीय सलाहाकार अमृत दवे, निदेषक गोपनीय जी.के.माथुर, उप निदेषक षिव शंकर अग्रवाल, घनष्याम मीणा, कमल गर्ग और सहायक निदेषक मान्यता राजेन्द्र पारीक भी उपस्थित थे।

-राजेन्द्र गुप्ता, उप निदेषक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!