शिक्षकों की कमी, भोगादीत स्कूल में ग्रामीणों ने जड़ा ताला

a1अरांई। समीपवर्ती ग्राम भोगादीत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्टाफ की कमी के चलते ग्रामीणों ने विद्यालय पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने विद्यालय द्वार के बाहर नारेबाजी करते हुए स्टाफ लगाने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार विद्यालय समय पर भोगादीत के ग्रामीणों ने नारेबाजी करते उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा अध्यापकों को विद्यालय से बाहर निकाल दिया। तेजूराम दमामी, रामअवतार वैष्णव कानाराम प्रजापत, पुरूषोत्तम शर्मा सहित आक्रोशित ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए विद्यालय के मुख्य द्वार के ताला जड दिया। ताला लगाने के बाद ग्रामीण उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। कार्यवाहक प्रधानाचार्य जीयालाल रेगर ने जिला शिक्षा अधिकारी दीपक जौहरी को तालाबंदी की सूचना दी। विद्यालय स्टाफ ने ग्रामीणों को समझाईश कर ताला खोलने की अपील की। अध्यापकों ने विद्यार्थियों के अध्ययन को प्रभावित नहीं कर अन्य तरीके से विरोध जारी रखने को कहा। मगर ग्रामीण जिला शिक्षा अधिकारी को मौके पर बुलाकर विद्यालय में अध्यापकों को नियुक्त करने पर अड़े रहे। ग्रामीणों ने बताया कि उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य सहित ३ व्याख्याता, २ वरिष्ठ अध्यापक, १ शारीरिक शिक्षक, १ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद रिक्त है। साथ ही एक वरिष्ठ अध्यापक अन्यत्र विद्यालय में कार्यरत है। अभिभावकों ने बताया कि भोगादीत ग्राम पंचायत मुख्यालय में ग्राम बींजरवाडा, पचीपला, गागून्दा,माला, गोली आदि गांवों के बच्चे पढ़ाई के लिए आते है। मगर स्टाफ की कमी के कारण कई छात्र-छात्राएं विद्यालय से टीसी कटवाकर अरांई, किशनगढ के विद्यालयों में पढऩे को मजबूर है। अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय में स्टाफ की नियुक्ति होने तक अनिश्चितकालीन तालाबंदी जारी रहेगी।

मदनपुरा में ब्लॉक रोड की मांग
अरांई। समीपवर्ती ग्राम पंचायत झिरोता के मदनपुरा में बस स्टैण्ड पर पानी भरने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने मदनलाल अशरावा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंप ब्लॉक रोड बनाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले पांच वर्षो से ग्राम पंचायत झिरोता द्वारा ब्लॉक रोड स्वीकृत होने के बावजूद ब्लॉक रोड नहीं बनाई जा रही है। इसके चलते ग्रामीणों को बारिश के दिनों में खासा परेशानिया उठानी पडती है। मामले को लेकर कैलाश नायक, ओमप्रकाश कलवानिया, विश्राम गुर्जर, रामसिंह नायक, राधाकिशन खाती आदि ग्रामीणों ने रोष जताया। साथ ही ग्रामीणों ने प्रधान पारसी देवी जाट को भी अवगत कराते हुए ब्लॉक रोड की मांग की ।

स्वतंत्रता दिवस की बैठक आयोजित
अरांई। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर विकास अधिकारी सीमा कौशल की अध्यक्षता में पंचायत समिति में बैठक आयोजित हुई। बैठक में नीजि व गैर शैक्षणिक सस्थाओं के संचालकों ने भी भाग लिया। सीमा कौशल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही स्कूल संचालकों को सांस्कृतिक, देशभक्ति गानों की प्रस्तुति पर जोर दिया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों व बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंको से उत्तीर्ण छात्रों की सूची तैयार करवायी गयी।

अमरनाथ यात्रियों ने किया अभिषेक
a2अरांई। कस्बे के अमरनाथ यात्रियों ने अखाडा स्थित शिव मन्दिर में अभिषेक किया। पण्डितों द्वारा विधि विधान से महामृन्तयुजम मंत्रों का जाप किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने शिव लिंग पर दूध, दही, गौमूत्र, आदि के पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक किया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने शिवलिंग की महाआरती कर महाप्रसाद का भोग लगाया। कार्यक्रम में वेणीगोपाल कलवार, दिनेश सोनी, अविनाश दाधीच, रोहिताश गुलानिया, दीपक व्यास, राकेश गुलानिया, राजू गुलानिया, दिपेन्द्र सिंह खंगारोत, भैरू माली, नन्दकिशोर प्रजापत, लाला गुलानिया सहित श्रद्धालु उपस्थित थे।
-मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!