धोलपुरिया में विद्यालय के तालाबंदी की चेतावनी

arainअरांई। समीपवर्ती ग्राम धोलपुरिया के राजकीय माध्यमिक विद्यालय मेंं शिक्षकों की कमी को लेकर ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेजकर शिक्षक लगाने की मंाग की है। साथ ही जल्द शिक्षक नहीं लगाने पर ग्रामीणों ने विद्यालय के तालाबंदी की चेतावनी दी है। ग्रामीण रणजीत सिंह राठौड, शैतान जाट, हाथीसिंह राठौड, शंकर चौधरी आदि ने बताया कि माध्यमिक विद्यालय में ११ पद स्वीकृत है। जिसमें वर्तमान में ४ अध्यापक कार्यरत है। विद्यालय मेें प्रधानाध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक अग्रेंजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, सहित क्लर्क व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद रिक्त पडे है। इससे छात्रों की पढाई सही तरीके से नहीं हो पा रही है। मामलें को लेकर ग्रामीणों में भी रोष व्याप्त है।

सामुदायिक गतिशीलता प्रशिक्षण का समापन
अरांई। सील के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सामुदायिक गतिशीलता प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन गुरूवार को हुआ। इस दौरान दक्ष प्रशिक्षक कमलेश कुमार वैष्णव ने सर्व शिक्षा अभियान द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं शिक्षा में सुधार हेतू राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। प्रशिक्षणार्थियों को रोशनलाल ने शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। सर्व शिक्षा अभियान के आरपी संतोष व्यास व सीआरसीएफ रामधन जाट ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन भी किया।
-मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!