जसवंत सिंह घर में गिरे, हॉस्पिटल में भर्ती

jaswant singhनई दिल्ली / बीजेपी के बड़े नेता रहे जसवंत सिंह कल रात बाथरूम जाते समय अपने कमरे में गिर गए। इसकी वजह से सिर में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। दिल्ली में धौलाकुआं के पास स्थित आर्मी रिसर्च ऐंड रेफरल हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि तड़के उनका ऑपरेशन किया गया। अब वह आईसीयू में हैं और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। जसवंत सिंह बीजेपी के बड़े नेता रहे हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले बाड़मेर से चुनाव लड़ने को लेकर बागी हो गए थे और उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था। वह केंद्र सरकार में वित्त मंत्री, विदेश मंत्री और योजना आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। बीजेपी 2004 में चुनाव हारकर जब सत्ता से बाहर हुई तो वह राज्यसभा में विपक्ष के नेता बनाए गए थे। सुबह जैसे ही जसवंत सिंह के घायल होने की खबर आई बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी उनका हाल जानने हॉस्पिटल रवाना हो गए। संसदीय और शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह से फोन पर बात करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

error: Content is protected !!