
अजमेर। ब्यावर के विधायक श्री शंकर सिंह रावत ने आज अजमेर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ से अनुरोध किया कि ब्यावर में शीघ्र मेंिडकल कॉलेज खोले तथा राजकीय अमृतकोर चिकित्सालय सहित इस विधानसभा क्षेत्रा के अन्य चिकित्सालयों में चिकित्सकों सहित अन्य चिकित्सा कर्मियों के पदों को भी शीघ्र भरें।
ब्यावर विधायक श्री रावत ने चिकित्सा मंत्राी से अनुरोध किया कि ब्यावर राज्य का सबसे बड़ा उपखण्ड और प्रमुख औद्योगिक शहर है जो राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है और राज्य के अधिकांश जिलों का रास्ता ब्यावर से होकर निकलता है। उन्होंने ब्यावर में मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता बताते हुए इसे शीघ्र खोलने का अनुरोध किया।
उन्होंने ब्यावर विधानसभा क्षेत्रा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी देते हुए विधानसभा क्षेत्रा में स्थित विभिन्न चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा उप स्वास्थ्य केन्द्रों के बारे में बताया और कहा कि यहां अधिकांश पद चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों के रिक्त हैं जिन्हें भरकर इस क्षेत्रा के नागरिकांे को चिकित्सा सेवाओं व सुविधाओं का और लाभ दिया जा सकता है।
विधायक श्री रावत ने बताया कि ब्यावर की सिटी डिस्पेंसरी दानदाता द्वारा उपलब्ध कराई गई परन्तु उनके मंशा के अनुरूप डिस्पेंसरी द्वारा चिकित्सा सेवा उपलब्ध नहीं हो रही। उन्होंने विभाग से इसे पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।