अजमेर। जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने अजमेर शहर में तेज वर्षा आने पर अतिवृष्टि की स्थिति में निचली व कच्ची बस्तियों तथा अन्य प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने के लिए 18 स्कूल का चयन किया है। शिक्षा विभाग के पांच प्राचार्य को विभिन्न सेक्टर का प्रभारी नियुक्त किया है।
अतिरिक्त कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव ने आज सभी 18 स्कूल के प्राचार्य एवं पांच प्रभारी अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें स्पष्ट किया कि वर्षा का समय चल रहा है। तेज वर्षा आने की संभावना भी है, ऐसी स्थिति में अजमेर शहर के पानी भरने के क्षेत्रों को पांच भागों में बांटकर इन क्षेत्रों में स्थित स्कूल एवं अन्य स्थानों को चयनित किया है जहां प्रभावितों को कभी भी ठहराया जा सकें। उन्होंने सभी संबंधित स्कूल के प्राचार्यों को कहा कि वे प्रभारी अधिकारी अथवा जिला प्रशासन के अधिकारियों का संदेश मिलते ही तत्काल स्कूल के कमरे उपलब्ध कराएं जिनमें प्रभावित लोगों को ठहराया जा सकें। ऐसे कमरों को अभी से ही चिन्हित कर लिया जाए, चौकीदार एवं संबंधित अध्यापक को भी पाबंद कर दिया जाए। उन्होंने सभी प्राचार्य को स्कूल के चौकीदार व संबंधित अध्यापक व उनके स्वयं के मोबाईल नम्बर आवास का पता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जिससे की उन्हें कभी भी बताया जा सकें।
श्री यादव ने बताया कि अतिवृष्टि की स्थिति में यहां ठहरने वाले प्रभावितों को जिला प्रशासन की ओर से भोजन आदि की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी। पीने के पानी के पर्याप्त प्रबंध होंगे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी नगर निगम श्री सी.आर. मीणा ने बताया कि अतिवृष्टि की स्थिति में जिन स्कूलों में प्रभावितों को ठहराया जाएगा वहां लाईट, टैंट, साफ सफाई, शौचालयों की व्यवस्था नगर निगम द्वारा कर दी जाएगी जिससे यहां ठहरने वाले परिवारों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हों।
अतिरिक्त कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव ने बताया कि संभावित प्रभावित क्षेत्र हाथीभाटा, राजेन्द्रपुरा, ब्रहमपुरी, अनारगली, शिवपुरी, तोपदडा, सिंधी कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी का बाग व कचहरी रोड के नागरिकों को राजकीय केन्द्रीय बालिका सीनियर सैकेण्डरी स्कूल व तोपदडा स्कूल में ठहराया जा सकेगा। जिसके कैम्प प्रभारी अधिकारी श्री मानमल प्रजापत शैक्षणिक प्रकोष्ठ अधिकारी उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा होंगे। जिनके मोबाईल नम्बर है – 9413223123, नोनकरण का हाथा, बावडी पाडा, नगरा, मेयो कॉलेज का मैदान, गुर्जर टीला, रामलीला का बाडा, बालुपुरा रोड और प्रकाश रोड संभावित प्रभावित क्षेत्रोंं के नागरिकों को खण्डेलवाल धर्मशाला नगरा में ठहराया जा सकेगा। भजनगंज, नई बस्ती, विकास मार्ग, श्रृंगारचंवरी, गोवा कॉलोनी व गीता नगर के नागरिकों को गल्र्स स्कूल भजनगंज में, बिहारीगंज, धानानाडी, आदर्शनगर, सेंदरिया, पर्बतपुरा और बडग़ांव के प्रभावित नागरिकों को जनता स्कूल व आर्य समाज भवन आदर्शनगर में ठहराया जा सकेगा। इनके प्रभारी अधिकारी श्री पुरूषोत्तम पारीक प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपल का कुंआ होंगे। जिनके मोबाईल नम्बर – 9460900506 है।
संभावित प्रभावित क्षेत्र गौतम नगर, भगवानगंज, अजयनगर, आशागंज, हजारीबाग, सुभाषनगर, अशोक विहार कॉलोनी ब्यावर रोड के नागरिकों को राजेन्द्र स्कूल व राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल रामगंज में , पहाडगंज, गुर्जर मौहल्ला, रामबाग सांसी बस्ती, हरिजन बस्ती, शिशा खान, बडा पीर, लौंगिया मौहल्ला व रेगरान मौहल्ला के प्रभावितों को राजकीय राजेन्द्र सीनियर सैकेण्डरी स्कूल पहाडगंज में ठहराया जा सकेगा जिसके प्रभारी अधिकारी श्री भागचंद मण्डावलिया प्राचार्य सोमलपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय होंगे। जिनके दूरभाष नम्बर – 9413828269 हंै। वैशाली नगर व कृष्णगंज के प्रभावितों को हस्बैंड मेमोरियल स्कूल, भोपों का बाडा, नया बाडा, लोहाखान, लोहागल रोड, शास्त्रीनगर व पुलिस लाईन के प्रभावितों को पुलिस लाईन स्थित सीनियर सैकेण्डरी स्कूल तथा राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में, नगीना बाग, कालाबाग, नेहरू अस्पताल, मदारगेट व कबाडी बाजार क्षेत्र के प्रभावितों को अग्रवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय, लोढ़ा धर्मशाला तथा रोल वालों की धर्मशाला राजपुताना संग्रहालय के पास में, रेलवे कॉलोनी, नाका मदार, कुन्दन नगर, अरविंद नगर, व मीरशाहअली के प्रभावितों को सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय में ठहराया जा सकेगा। जिसके प्रभारी अधिकारी श्री कमरूद्दीन सांखला अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वितीय होंगे। जिनके मोबाईल नम्बर – 9829303925 है। गुलाबबाडी, मिस्त्री मौहल्ला, पालरा, बडल्या व नारेली के प्रभावितों को राजकीय माध्यमिक विद्यालय गुलाबबाडी, बडी गहलोतों की डंूगरी, धोलाभाटा, जादूघर, चिश्ता गुल्ला, मयूर कॉलोनी व मेयो कॉलेज आदि क्षेत्रों के प्रभावितों को महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक स्कूल तथा दादाबाडी, विनयनगर, पालबीचला चादर, ब्यावर रोड व राजा साईकिल चौराहा के प्रभावितों को तोपदड़ा सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में ठहराया जा सकेगा। इस क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी श्री प्रदीप महरोत्रा उप जिला शिक्षा अधिकारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा होंगे। जिनके मोबाईल नम्बर – 9413039979 है।