गोमती- उदयपुर फोरलेन निर्माण की डीपीआर ही दोषपूर्ण- राठौड़

निर्माण योजना के पुन:अवलोकन की माँग
लोकसभा में नियम 377 के तहत प्रश्न
hari om singh rathour 1देहली / राजसमन्द। भारतीय जनता पार्टी के सांसद हरिओम राठौड़ ने लोकसभा में नियम 377 के तहत राजसमंद जिले के गोमती-उदयपुर खण्ड फोरलेन निर्माण का मामला उठाते हुए कहा की निर्माणाधीन कार्य की डी पी आर दोषपूर्ण हे। मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सांसद राठौड़ ने लोकसभा में केन्द्रीय सडक एंव परिवहन  मंत्री के समक्ष मसला उठाते हुए कहा की राष्ट्रिय राजमार्ग स्थित गोमती-उदयपुर चार लेन मार्ग में केलवा ग्राम में एलिवेटेड ओवरब्रिज बनना चाहिए जो नही बना वहीँ जिला मुख्यालय के राजनगर में ज्यादा लम्बाई का ओवरब्रिज बनाना था लेकिन कम लम्बाई का ओवरब्रिज बनाकर मेन  क्रोसिंग सनवाड़-राजनगर से पहले ही ड्रोप डाउन दे दिया गया। तो दूसरी और नाथद्वारा में जहाँ बायपास होना चाहिये वँहा एलिवेटेड ब्रिज बना कर राजस्व भार बढ़ा दिया । राठौड़ ने कहा की मांडावाड़ा में टोल प्लाजा भी गलत स्थान पर बना दिया गया हे। राठौड़ ने नियम 377 के तहत लिखित प्रश्न कर आग्रह किया की संभवतया सारी योजना का पुनः अवलोकन कर आवश्यक कार्यवाही करायी जानी चाहिए।

error: Content is protected !!