अजमेर। श्री राधाकृष्ण जी महाराज की सद्प्रेरणा एवं सन्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी षिवज्योतिषानन्दजी महाराज के पावन सानिध्य में गत् चार वर्ष से अनवरत चल रही प्रभात फेरी दिनांक 17 अगस्त 2014 रविवार को प्रभात फेरी सन्यास आश्रम अजमेर से सान्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी षिवज्योतिषानन्दजी महाराज के पावन सानिध्य में सुन्दर बिलास स्थित गर्ग भवन पर पहुंची इस अवसर पर प्रभात फेरी परिवार द्वारा ठाकुर श्री नीलमणि गोपाल का पंचामृत अभिषेक एवं पूजन किया गया। इस अवसर पर प्रभात फेरी परिवार के महेषजी शर्मा, आलोक माहेश्वरी, रामरतनजी छापरवाल, सुभाष सोनी एवं सीतादेवी द्वारा श्रीकृष्ण के मनोहर भजनो की प्रस्तुति देकर भाव विभोर कर दिया।
इस अवसर पर सन्यास आश्रम के स्वामी षिवज्योतिषानन्दजी महाराज ने कहा कि ‘‘भगवान कृष्ण के जीवन चरित्र को जीवन में उतार कर ही कृष्ण की सच्ची भक्ति की जा सकती है उनके आदर्ष एवं परम्पराओं, व्यवहार जीवन में उतारे।
इस अवसर पर श्री लक्ष्मीनारायणजी हटूबा, उमेष गर्ग, गोकुल अग्रवाल, अषोक अगवाल, श्यामसुन्दर बंसल, रमेष मिततल सहित सैंकड़ो भक्त उपसिथत थे एवं अजमेर के पंडित रमेषचन्द शर्मा ने भगवान का पंचाकृत अभिषेक कराया। भगवान नीलमणि गोपाल की पालने में नयनाभिराम झांकी सजाई गई।
(उमेष गर्ग)
प्रवक्ता
मो. 9829793705
