मार्बल उद्योग के विकास में डम्पिंग यार्ड मील का पत्थर साबित होगा

डम्पिंग यार्ड द्वितीय का हुआ शुभारम्भ
a1a2a3a4मदनगंज-किशनगढ़। मार्बल उद्योग के निरन्तर हो रहे विकास के चलते अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मार्बल सिटी के रूप में पहचान रखने वाले मार्बल सिटी में नव निर्मित इको फ्रेन्डली डम्पिंग यार्ड द्वितीय का निर्माण मार्बल उद्योग के लिये भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा। ये उदगार विधायक भागीरथ चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि रविवार को मार्बल एरिया में डम्पिंग यार्ड द्वितीय के शुभारम्भ समारोह में व्यक्त किये। उन्होने मार्बल मंडी की अहमियत बतालाते हुए कहा कि मौजूदा दौर में खैती चौपट हो रही है, बारिश की कमी से अकाल का सामना करना पड रहा है। ऐसे में मार्बल उद्योग से ही मजदूर मालिक दोनो को आर्थिक सहारा मिलता रहा है। चौधरी ने मार्बल व्यवसायियों व इससे जुडे दूसरे सभी लोगों से मिल जुल कर मार्बल उद्योग को पनपाने व विकसित करने की अपेक्षा जताई साथ ही मार्बल व्यापार के विकास के मार्ग में आने वाली सभी सरकारी बाधाओं के निराकरण का विश्वास दिलाते हुए मार्बल को विश्वस्तरीय पहचान दिलाने के लिये तहे दिल से आर. के. मार्बल ग्रुप के पाटनी बन्धुओं का विशेष आभार व्यक्त किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए नगर परिषद की सभापति गुणमाला पाटनी ने डम्पिंग यार्ड द्वितीय को मार्बल व्यवसाय के लिये महत्ती जरूरत बतलाते हुए कहा कि इसके बनने से मार्बल व्यवसायियों को भविष्य में स्लरी की समस्या से निजात मिलेगी। समारोह में किशनगढ मार्बल एसोसियेशन के वरिष्ठ सरंक्षक महावीर कोठारी ने मार्बल उद्योग से सम्बन्धित आ रही परेशानियों को मंच पर सभी के सामने रखते हुए समारोह में उपस्थित विधायक, प्रशासन के उपजिला कलेक्टर, पुलिस उपअधीक्षक व परिषद सभापति गुणमाला पाटनी से उनके निराकरण की ओर ध्यान देने का अनुरोध किया जिस पर उपस्थित विधायक व परिषद सभापति ने मार्बल उद्योग के विकास में कोई परेशानी नहीं आने देने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व समारोह को सम्बोधित करते हुए किशनगढ मार्बल एसोसियेशन के अध्यक्ष सुरेश टांक ने डम्पिंग यार्ड द्वितीय के बारे विस्तार से बतलाते हुए बताया द्वितिय डम्पिंग यार्ड का निर्माण मार्बल व्यवसाय के उत्तरोत्तर विकास की दृष्टि से 532 बीघा में 7.60 करोड की लागत से करवाया गया है इसकी ऊंचाई 15 मीटर है जिसकों और गहरा करवा दिया गया है जिससे इसकी भराव क्षमता में वृद्वि हो गयी है। यह डम्पिंग यार्ड 15 वर्ष तक मार्बल उद्योग की एक करोड घनमीटर स्लरी अपने में समा सकता है। डम्पिंग यार्ड पर 7 विशाल प्लेटफार्म बनवाये गये है वहीं वहां तक टेकरों के पहुचने के लिये सडकों का नया डामरीकरण करवाया गया है। अध्यक्ष टांक ने बताया कि डम्पिंग यार्ड पर 10 बीघा में नर्सरी आदि तैयार करवाकर पूरे औद्योगिक क्षेत्र में पेडों का घनत्व बढाया जायेगा जो पर्यावरण की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कदम है। डम्पिंग यार्ड में दो डिकेन्ट कुए बने हुए है जिसमें पानी छनकर चला जाता है जिससे भूमिगत जल भी रिचार्ज होता रहेगा। वहीं डम्पिंग यार्ड के सुचारू संचालन के लिये अत्याधुनिक इलेक्ट्रोनिक उपकरणों तथा सीसी टीवी कैमरों से सुसज्जित किया गया है।उन्होने कहा कि डम्पिंग यार्ड द्वितीय में जो सिस्टम बनाया है हम सभी को उसका अनुसरण करना है साथ ही टुकडा गांव की जो भी समस्या होगी उसे मार्बल एसोसियेशन यथा सभंव सहयोग करके तुरन्त निस्तारीत करने का प्रयास करेगी। इससे पूर्व समारोह की शुरूआत में मार्बल एसोसियेशन अध्यक्ष सुरेश टांक व अन्य पदाधिकारीयों ने आगन्तुक अतिथियों विधायक भागीरथ चौधरी, उपखण्ड अधिकारी सुखराम खोखर, उपअधीक्षक पुलिस शिवभगवान गोदारा, पूर्व मार्बल एसोसियेशन अध्यक्ष जय नारायण अग्रवाल , वरिष्ठ संरक्षक महावीर कोठारी, परिषद सभापति गुणमाला पाटनी, उपसभापति राकेश कांकडा व प्रतिपक्ष नेता हमीदा बानो का माला पहनाकर व शाल ओढाकर स्वागत अभिनन्दन किया साथ ही समारोह में उपस्थित विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्षों व पदाधिकारीयों व राजनैतिक पार्टीयों के नेताओं का भी माला व साफा बधवाकर स्वागत किया गया। समारोह के अन्त में उपस्थित अतिथियों ने एसोसियेशन अध्यक्ष सुरेश टांक के सानिध्य में डम्पिंग यार्ड द्वितीय का फीता काटकर शुभारम्भ किया इस दौरान दो टेंकरों की स्लरी भी यार्ड में डलवाई गई। कार्यक्रम के अन्त में अध्यक्ष सुरेश टांक ने सभी का धन्यवाद जताते हुए सभी आगन्तुक अतिथियेा को स्मृति चिन्ह भेंट किये।
कार्यक्रम मेंं पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा मांगीलाल अग्रवाल, पूर्व सभापति पारस मल बाकलीवाल, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष नेमीचन्द जोशी, मनोनित पार्षद शम्भू शर्मा, भाजपा नेता महेन्द्र पाटनी, पार्षद सुरेन्द्र सिंह शेखावत, भाजपा मंडल महामंत्री प्रकाश राठी, उपाध्यक्ष प्रदीप वधवा, आईटी सेल के जिलाध्यक्ष सुनील दरडा, ज्ञानेन्द्र सैनी, रमेश राठी, मार्बल एसोसियेशन के उपाध्यक्ष रमेश चांडक, अतुल लुहाडिया, सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरीकोंं सहित मार्बल व्यवसायी उपस्थित थे।

बहराणा साहब का हुआ आयोजन
मदनगंज-किशनगढ़। सिन्धु समिति और चांद बावडी स्थित इच्छा पूर्ण झूलेलाल मन्दिर अजमेर के सहयोग से जिले भर में आयोजित किये जा रहे श्री झूलेलाल चालीसा महोत्सव के अन्तर्गत शनिवार को स्थानीय श्री चन्द्रा कालोनी स्थित श्री सतगुरू बालकधाम उदासीन आश्रम में महन्त श्यामदास के सानिध्य में भव्य बहराणा साहब का आयोजन किया गया। श्री बहराणे साहब में अजमेर के ललित भगत ने अपने भजनों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। सिन्धु समिति अजमेर के अध्यक्ष भगवान साधवानी, प्रचार सचिव जय किशन, महेन्द्र तीर्थानी, अजीत पमनानी भी कायक्रम में उपस्थित रहे। जनक उदासी हर किशन उदासी, रामचन्द समतानी, दलवानी, गुरनानी, अमरवानी ने विभिन्न व्यवस्थाओं को अजाम दिया। कार्यक्रम के अन्त में महाआरती का आयोजन किया गया ततपश्वात प्रसाद का वितरण कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।
-राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!