भामाशाह नामांकन शिविरों का संशोधित कार्यक्रम जारी

अजमेर। जिला कलक्टर व जिला भामाशाह प्रबंधक श्री भवानी सिंह देथा द्वारा नसीराबाद विधानसभा उपचुनाव-2014 की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू होने के कारण क्षेत्र की पंचायत समिति श्रीनगर व पीसांगन मे भामाशाह योजना-2014 के तहत आयोजित नामांकन शिविरों के कार्यक्रम को स्थगित करते हुए संशोधित कार्यक्रम जारी किया है।
श्री देथा के अनुसार पंचायत समिति श्रीनगर (ग्रामीण व नगरीय) तथा पंचायत समिति पीसांगन में भामाशाह योजना के तहत आयोजित नामांकन शिविरों को स्थगित कर संशोधित कार्यक्रम के अनुसार शिविरों को आयोजित किया जाएगा। जो निम्नानुसार है।

नसीराबाद नगरीय क्षेत्र (पंचायत समिति श्रीनगर)
श्रीनगर पंचायत समिति के नसीराबाद नगरीय क्षेत्र के वार्ड संख्या एक में 26 से 27 सितंबर 2014 तक भामाशाह नामांकन शिविर का आयोजन होगा। इसी प्रकार वार्ड संख्या- 2 मे 22 से 24 सितंबर 2014 तक, वार्ड संख्या-5 में 29 सितम्बर से एक अक्टूबर 2014 तक, वार्ड संख्या-3 में 7 से 8 अक्टूबर 2014 तक, वार्ड संख्या- 4 में 9 से 11 अक्टूबर 2014 तक, वार्ड संख्या-6 में 13 से 15 अक्टूबर 2014 तक एवं वार्ड संख्या-7 में 16 से 17 अक्टूबर 2014 तक भामाशाह नामांकन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

श्रीनगर
श्रीनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दिलवाडा में भामाशाह नामांकन शिविर 12 से 13 जनवरी 2015 तक आयोजित होगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत कानाखेडी में 14 से 15 जनवरी 2015 तक, ग्राम पंचायत कानपुरा में 8 से 9 जनवरी 2015 तक, ग्राम पंचायत ढाल में 10 से 11 जनवरी 2015 तक भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित किए जाएंगे।

पीसांगन
नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति पीसांगन की ग्राम पंचायत मकरेडा में 11 से 12 फरवरी 2015 तक भामाशाह नामांकन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत नान्दला में 13 से 14 फरवरी 2015 तक, ग्राम पंचायत बाघसूरी में 16 से 18 फरवरी 2015 तक, ग्राम पंचायत राजगढ में 19 से 21 फरवरी 2015 तक, ग्राम पंचायत ब्रिडकचियावास में 23 से 24 फरवरी 2015 तक, ग्राम पंचायत दांतडा में 25 से 26 फरवरी 2015 तक एवं ग्राम पंचायत रामपुरा डाबला में 27 से 28 फरवरी 2015 तक भामाशाह नामांकन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

error: Content is protected !!