ब्यावर। ब्यावर के तीन दिवसीय सुप्रसिद्ध वीर तेजा मेला के समापन अवसर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजसमन्द सांसद श्री हरिओम सिंह राठौड़ स्थानीय आर0के0 आर्केस्ट्रा ग्रुप की ओर से प्रस्तुतियों से अभिभूत होगये। ब्यावर में राजसमंद राठौड़ के लिये यह पहला अवसर था जब उन्होंने यहां किसी सार्वजनिक समारोह मेें मुख्य अतिथि केरूप में उपस्थिति दर्जं़ कराई । म्ुाुख्य अतिथि के रूपमें श्री राठौड़ ने कहा कि हमारे राज्य एवं देशमें अनेक अवतरित पुरूष ने उपेक्षित व पीड़ित लोगों को गले लगाकर उनके दुःख- दर्दो का निवारण किया है जो परोपकार एवं समाज सेवा का श्रेष्ठ रूप है। ब्यावर तेजा मेला भी उसीका एक रूप है जो वीर तेजाजी के द्वारा पीड़ित तबके की सेवा केलिये जन-जन में आस्था का अनूठी परिणिति है।
श्री राठौड़ ने समारोह दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा पेशकी गई अदाओं की मुक्तकंठ से प्रशंसा की तथा कहा िकइस सृष्टि का निर्माण करते समय प्रकृति द्वारा जो राजस्थान प्रान्त में रंगविहीन रह गई थी उसकी पूर्ति हमारे यहां के मेहनतकश लोगों जिनमेें कलाकार भी सम्मिलित हैं, जिनके द्वारा रंगविहीनता को अपनी कला के माध्यम से रंगीन बनाने का भरसक प्रयास किया गया है। हमें कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पीछे छिपी मूल संस्कृति को समझने एवं उसे संजोकर रखने की आवश्यकता है ताकि हमारी भावी पीढ़ी उससे पुष्पित,पल्वित एवं संस्कारपूर्ण बनी रहें।
सांस्कृतिक आयोजन में ब्यावर विधायक श्री शंकरसिंह रावत ने राजसमंद सांसद श्री राठौड़ द्वारा तेजा मेला समापन अवसर पर मुख्य आतिथ्य स्वीकृति के प्रति आभार दर्शाया तथा कहा कि ब्यावर सभी छत्तीस कौमों के लोग तेजा मेला में भाग लेने आते हैं। अतः तेजाजी महाराज से जनता जनार्दन की ओर से उनकी यह कामना है कि क्षेत्रा में अच्छी बारिस व अच्छा जमाना हों ताकि सभी सुखी हों और अनवरत् भाईचारा बना रहे।
बिहानी एन्टरप्राईजेज़ जयपुर के स्थानीय प्रतिनिधि संस्थान जो सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रायोजक हैं उनमें हेडा परिवार के सर्वश्री चैन सुख हेडा, आशीष हेड़ा , अजय हेड़ा ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में सहयोग हेतु आश्वस्त किया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व सीएमएचओ डॉ0 एस0सी0 जैन की। विशिष्ट अतिथि के रूपमें सर्वश्री मुरली तिलोकानी, गोविन्द साहू, नरेश मिततल, भगवान सिंह कड़ीवाल, पूर्व सभापति प्रमोद सांखला , उद्योगपति घनश्याम बल्दुआ व चैनसुख हेड़ा, मनोज चौहान, रमेश बंसल, रिखबचन्द खटौड़ इत्यादि ने भाग लिया। नगर परिषद के सभापति लेखराज कंवरिया , नगरपरिषद आयुक्त शशीकान्त शर्मा, मेलाधिकारी प्रकाश सेठी, सहायक मेलाधिकारी जाहिद हुसैन, सहित परिषद टीम ने एवं उपसभापति भंवरलाल ओस्तवाल सहित अन्य पार्षदों ने अतिथियों तथा मेला मजिस्ट्रेट तहसीलदार मदनलाल जीनगर तथा अन्य विभागीय अधिकारियों का भावभीना स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये। स्वागतकार्यक्रम का संचालन रमेश बंसल ने किया। संास्कृतिक कार्यक्रम में गणेश वन्दना, लाग्यो लाग्यो जेठ असाढ कंवर तेजा रे, सहित कई भजन तथा राजस्थानी गायनों गौरबंद नखरालों आदि की धुनों पर अनेक लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुति आर0के0आर्केस्ट्रा के कलाकारों ने राजकुमार के निर्देशन में पेशकर उपस्थित मेलार्थियों का दिल जीता लिया।