मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 15 से

अजमेर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। यह पुनरीक्षण कार्यक्रम 15 अक्टूबर 2014 से शुरू होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि यह पुनरीक्षण कार्यक्रम जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चलेगा। इसके तहत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 15 अक्टूबर को होगा। इसके पश्चात 15 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। 17 अक्टूबर 2014 एवं 30 अक्टूबर 2014 को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्रामसभा या स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन किया जाएगा।
श्री देथा ने बताया कि 19 अक्टूबर एवं 2 नवम्बर को बूथ लेवल एजेंट के साथ बैठक आयोजित कर दावे एवं आपत्तियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त किए जाएंगे। इन दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण 20 नवम्बर 2014 तक किया जाएगा। इसके पश्चात 20 दिसम्बर 2014 तक डेटाबेस अपडेट, फोटोग्राफ, मर्ज, कंट्रोल टेबलस को अपडेट एवं पूरक की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य किया जाएगा। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2015 को किया जाएगा। इस पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी दी जाएगी।

error: Content is protected !!