धोरीमन्ना। कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत नेड़ी नाडी के अंतर्गत गडरा में कोजा से आरही रही 11 केवी की तार शनिवार के दिन में तार टूट कर नीचे गिर जाने से एक हिरण को करंट लगने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सुचना देकर लाइट को दुरस्त करवाया। बिजली विभाग व् वन्य जीव प्रेमियों ने मिलकर हिरण का अंतिम संस्कार किया।
SHRI RAM DHAKA