लोसल स्थित शेखावाटी इन्टरनेशनल अकैडमि में गरबा नृत्य (डंाडिया) का आयोजन किया गया। अकैडमि के छात्र-छात्राओं द्वारा डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया। गुजराती गीत-संगीत के द्वारा वातावरण भक्तिमय हो गया। गुजराती गीत ‘‘कुमकुम पगले माई पधारों’’ पर अकैडमि की बालिकाओं के द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के छात्रों ने भी ‘‘आवानी रंबा डांडिया’’ गीत पर शानदार गरबा नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय के छात्रा-छात्राओं के अभिभावको ने भी इस धार्मिक आयोजन का श्रद्धा पूर्वक आनंद उठाया। संस्था के चैयरमेन श्रीमान बजरंग लाल रंणवा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को धार्मिक सद्भावना बनाये रखने का संदेश दिया। संस्था के निदेशक श्रीमान जितेन्द्र रंणवा ने त्योहारों के गिरते महत्त्व को पुनर्जिवित करने का संदेश दिया।
