लोसल की सफाई व्यवस्था बाबत् मुख्यमंत्री को पत्र लिखा

Kiran Shekhawat
Kiran Shekhawat

श्रीमती मुख्यमंत्री,
वसुंधरा राजे सिंधिया
राजस्थान द्वारा – नगर पालिका अध्यक्ष
विषय:- लोसल की सफाई व्यवस्था बाबत्।
महोदय,
लोसल कस्बा जिला मुख्यालय से 40 कि.मी. स्थित है। यह मुख्य जोधपुर रोड़ पर स्थित होने के बावजूद यहाँ की नगर पालिका सफाई, पानी की निकासी की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय रामदेव मन्दिर, बस स्टैन्ड के आस-पास के गली-गलीयारों में भी घरों का पानी इकट्ठा हो जाता है जिसकी निकासी के लिए नालियों की उचित व्यवस्था यहीं है। कहने को तो यह नगर पालिका क्षेत्र है लेकिन यहाँ की व्यवस्थाएँ गाँवों से भी ज्यादा खराब है। यह एक ऐसा कस्बा है जहाँ आस-पास के करीब बीस-हजार छात्र-छात्रायें अध्ययनरत है और आस-पास के गाँवों का मुख्य बाजार केन्द्र है। उचित सफाई व्यवस्था, पानी की निकासी नहीं होने के कारण चारों ओर मच्छरों का बोलबाला है खास कर शेखावाटी सी. सै. स्कूल के आस-पास का एरिया और पुलिस थाना इस प्रकार की गन्दगी से काफी मायुस हो गया है। गन्दगी के कारण छात्रों को मानसिक, सामाजिक और शारीरिक संतुलन भी बिगड़ता जा रहा है यही नहीं इस गन्दगी के कारण अनेक प्रकार की मौसमी बीमारियाँ उभर रही हैं, लोगो का अस्तपाल में दिन-भर तांता लगा रहता है, यदि समय रहते इस समस्या पर निजात नहीं पाया गया तो एक दिन यह समस्या समाज और कस्बे के लिए घोर संकट के रूप में उभर सकती है।

किरण शेखावत
(अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन)

error: Content is protected !!