उदयपुर, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी नें कहा कि स्वच्छता के लिए हम योगदान देकर बड़ी देश सेवा करेंगे। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, सशक्त भारत के लिए ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें व्यापक जन भागीदारी के साथ इस अभियान का श्रीगणेश मगंल किया है। किरण नें कहा कि प्रत्येक नागरिक स्वच्छता के प्रतीक सजग रहें और श्रम करें। यह महात्मा गांधी को सच्ची श्रृद्धांजली होगी। किरण नें भारत विकास परिषद “प्रताप” द्वारा सुखाड़िया वर्तुल पर श्रमदान अभियान में भाग लिया। उन्होंनें सभी सदस्यों एवं श्रमदान करने वाले नागरिकों को स्वच्छता के लिए शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम में डॉ. सत्यनारायण माहेश्वरी, नरेन्द्र पोरवाल, सुरेन्द्र भण्डारी, बसंत पोरवाल, दीपक जैन, आशा कोठारी, ललिता कोगटा. रामनारायण कोगटा, सीमा भण्डारी सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
डॉ. सत्यनारायण माहेश्वरी
संरक्षक