अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सफाई कर स्वच्छता की शपथ ली

Swachh_Bharat_Abhiyan_3Swachh_Bharat_Abhiyan_1 (1)अजमेर। गांधी जयंती पर प्रारम्भ हुए ‘‘स्वच्छ भारत अभियान’’ के तहत गुरूवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के पंचषील स्थित मुख्यालय भवन पर प्रबंध निदेषक श्री बी. राणावत सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यालयों एवं परिसर की सफाई की तथा महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए।
सफाई अभियान का शुभारम्भ प्रबंध निदेषक श्री बी. राणावत ने किया। उन्होंने गांधी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए तथा सभी को अपने जीवन में स्वच्छता अपनाने पर बल दिया। उन्होंने सभी से स्वच्छ भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी एवं सक्रिय योगदान देने का अनुरोध किया।
दोपहर 1.30 बजे निगम के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निगम की सचिव (प्रषासन) श्रीमती मेघना चौधरी ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। सभी ने शपथ ली कि वे न गंदगी करेंगे न किसी को करने देंगे।

सफाई व्यवस्था में पदार्थ प्रबंधन प्रकोष्ठ (एम.एम.) प्रथम-
गांधी जयंती के अवसर पर आज प्रातः से ही सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने कार्यालयों को साफ-सुथरा किया। जिसका दोपहर को निगम के प्रबंध निदेषक श्री बी. राणावत एवं निगम सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने अवलोकन किया। उत्कृष्ठ सफाई व्यवस्था के लिए प्रबंध निदेषक ने पदार्थ प्रबंधन प्रकोष्ठ को प्रथम स्थान पर, मुख्य लेखाधिकारी (राजस्व) कार्यालय को दूसरे स्थान पर तथा जांच प्रकोष्ठ शाखा को तृतीय स्थान पर रहने पर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रबंध निदेषक एवं सचिव (प्रषासन) सहित अधीक्षण अभियंता श्री मोहम्मद सलीम एवं श्री एन.एस. निर्वाण, मुख्य लेखाधिकारी श्री एम. के. जैन एवं एस. एम. माथुर, टी. ए. टू. एम.डी. श्री मुकेष बाल्दी, उपनिदेषक कार्मिक श्री जय राम चौधरी, सहायक निदेषक (जन सम्पर्क) श्री महेष चन्द्र शर्मा सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!