मेड़ता में स्वच्छता अभियान की शुरुआत

aराजसमन्द। “में शपथपूर्वक ईश्वर को साक्षी मानकर मन,वचन एँव कर्म से स्वच्छ, स्वस्थ एंव समर्थ भारत निर्माण की प्रतिज्ञा करता हूँ।”  सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री हरिओम सिंह राठौड़ ने मेड़ता नगर पालिका में लोगों को स्वच्छ, स्वस्थ एंव समर्थ भारत के निर्माण की सपथ दिला कर केंद्र के स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। मिडिया सेल प्रभारी मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सांसद राठौड़ ने सायं चार बजे राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र की मेड़ता विधानसभा के नगरपालिका क्षेत्र में अभियान की शुरुआत करते हुए कहा की ये राष्ट्रिय अभियान हे और इसमें हर व्यक्ति को अपना योगदान देना चाहिए तभी हमारा भारत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनो का भारत बन पायेगा। मेड़ता के बाद सांसद राठौड़ ने मेड़ता की रिया पंचायत में भाजपा कार्यकर्त्ताओं के साथ जनसंपर्क कर जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का सन्देश दिया। इस अवसर पर मेड़ता विधायक सुखाराम मेघवाल, रिया प्रधान रामप्रताप बग्गड़, राजसमन्द जिला महामंत्री श्रीकिशन पालीवाल, भेरुलाल पालीवाल, अजय पालीवाल सहित सेंकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!