
अजमेर। राज्यसभा सांासद व भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री भूपेन्द्र जी यादव के सांसद कोष से 35 लाख रूपये का आज रविवार 5 अक्टूबर 2014 को विभिन्न विकास कार्यों का शुभारम्भ कुंदन नगर मिर्जा पाल्ट्री फॉम के पास मुख्य सड़क पर हुआ। जहां पण्डितों ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत की। मुख्य अतिथि विधायक वासुदेव देवनानीने कहा कि कुन्दन नगर कि जनता को पिछले कई समय से इस विकास की आवष्यकता थी जिसे आज हमारे प्रिय सांसद भुपेन्द्र यादव ने पूरा किया है श्री यादव को देवनानी जी ने धन्यवाद भी ज्ञापत किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने कहा कि भाजपा कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं रखती है। विधानसभा व लोकसभा के समय जनता ने जो विष्वास हम पर किया था हमारे लोकप्रिय सांसद भुपेन्द्र यादव जी ने हमारी क्षैत्र की समस्या को दूर करने के लिए जो सहयोग किया है संगठन उनका रिणी रहेगा। पार्षद जे ़के शर्मा ने कहा कि उनके क्षैत्र में सांसद भूपेन्द्र यादव जी ने जो यह सांसद कोष दिया है इसका स्थानीय नागरिकों की तरफ से सांसद महोदय का धन्यवाद प्रेषित करता हूं श्री यादव को जब भी हम उनसे सहयोग की अपेक्षा रखते हैं तो वह उसे पूरा करते हैं। इस अवसर पर जिला प्रचार मंत्री कवल प्रकाश किशनानीए रमेश शर्माए शरद गोयलए विकास समिति के सचिव श्री रणजीत सिंह राठौड़ए करण भल्लाए जगदीश विजयवर्गीयए रामदेव गुर्जरए त्रिलोक कच्छावाए कृष्ण गोपाल लेखराए हरचन्द भणानाए जैनूदीनए रमेश के साथ ही कॉलानी के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
जे ़के शर्मा
पार्षद व महामंत्री
बजरंग मण्डल अजमेर
9414355769